×

Sikandar First Look: बिग बॉस 18 में वरूण धवन ने बताया कि कब आएगा सलमान खान की सिकंदर का फर्स्ट लुक

Salman Khan Sikandar Movie First Look: बिग बॉस 18 के सेट पर सलमान खान के फैंस के लिए वरूण धवन ने दी खुशखबरी बताया कब आएगा बेबी जॉन का फर्स्ट लुक

Shikha Tiwari
Published on: 21 Dec 2024 2:25 PM IST
Salman Khan Sikandar Movie Teaser Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar
X

When Will Salman Khan Sikandar Movie First Look Out Said Varun Dhawan

Sikandar First Look: सलमान खान ने इस साल ईद के अवसर पर अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए बताया था कि अगले साल ईद के अवसर पर उनकी नई फिल्म रिलीज होगी। जिसका नाम Sikandar रखा गया है। जिसके बाद से Salman Khan के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिंकदर की शूटिंग चल रही हैं। जिसकी वजह से फिल्म से जुड़े हर रोज किसी ना किसी प्रकार के अपडेट आते रहते हैं। जिसको जानने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। तो वहीं अब जाकर सलमान खान की फिल्म सिकंदर के फर्स्ट लुक (Sikandar First Look) को लेकर वरूण धवन (Varun Dhawan) ने जानकारी शेयर की है।

सलमान का फिल्म सिंकदर का पोस्टर कब आएगा बताया वरूण धवन ने (When Will Salman Khan Sikandar Movie First Look Out Said Varun Dhawan)-

बता दे कि वरूण धवन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म Baby John के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जोकि इस हफ्ते क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होगी। इस फिल्म में Salman Khan भी कैमियों करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं इस समय सलमान खान Bigg Boss 18 को होस्ट भी कर रहे हैं। जिसकी वजह से Baby John की पूरी टीम Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar के सेट पर पहुंची है। जहाँ पर उन्होंने सलमान खान की फिल्म सिकंदर के पोस्टर को लेकर पहली बार बात की है और बताया है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर का फर्स्ट लुक (Sikandar First Look) उनके जन्मदिन के अवसर पर यानि 27 दिसंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा।


इससे पहले भी पिंकविला द्वारा बताया जा चुका है कि साजिद नाडियावाला और सिंकदर की टीम फिल्म का टीजर और इसका फर्स्ट लुक सलमान खान (Salman Khan Birthday) के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज करने के बारे में विचार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक फिल्म के टीजर या पोस्टर को लेकर मेकर्स द्वारा किसी प्रकार की ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं की गई है।

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिंकदर (Sikandar Movie) को लेकर रश्मिका मंदाना ने भी बात की है। और उन्होंने बताया है कि सिंकदर मूवी सलमान खान के साथ पहली बार काम करना कैसा रहा है- Rashmika Mandanna ने कहा कि यह बिल्कुल सपने को सच होने जैसा है। वह एक बहुत ही खास इंसान हैं और बहुत-ही विनम्र और जमीन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने सेट की एक निजी कहानी भी शेयर की और कहा- जब हम शूटिंग कर रहे थे तो मैं सेट पर ठीक नहीं थी। जैसे ही उन्हें इसके बारे में पता चला, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूँ। और क्रू से कहा कि वे मेरे लिए स्वस्थ भोजन, गर्म पानी और सबकुछ लाएं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story