×

Sikandar Movie की टिकट के दाम सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, बिक चुके हैं इतने टिकट

Sikandar Movie Ticket Price: सलमान खान की फिल्म सिंकदर की एडवांस बुकिंग शुरू, जानिए कितनी है टिकट की प्राइज

Shikha Tiwari
Published on: 27 March 2025 8:00 AM IST (Updated on: 27 March 2025 8:37 AM IST)
Sikandar Movie Ticket Sold
X

Salman Khan Sikandar Movie Ticket Price (Image Credit- Social Media)

Sikandar Movie Ticket: सलमान खान की फिल्म सिंकदर जिसकी एडवांस बुकिंग कल से ही शुरू हो चुकी है। इस हफ्ते सलमान खान की फिल्म सिंकदर रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से 5 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। तो वहीं सलमान खान की फिल्म सिंकदर के साथ मलयालम एक्शन थ्रिलर एल2: एम्पुरान से प्रतिस्पर्धा करेगी। तो वहीं सलमान खान की फिल्म सिंकदर की टिकट सबसे महंगी है।

सलमान खान की फिल्म सिंकदर का टिकट है सबसे महंगा ( Salman Khan Sikandar Movie Ticket Prize)-

सलमान खान की फिल्म सिंकदर की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। तो वहीं रिपोर्ट कि मानें तो सलमान खान की फिल्म सिंकदर की टिकट सबसे महंगा है। मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो सलमान खान की फिल्म सिंकदर की टिकट की कीमत मुंबई में 2,280 रूपए है।

सिंकदर मूवी एडवांस बुकिंग रिपोर्ट ( Sikandar Advance Booking Report)-

साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा वित्तपोषित इस बड़े पैमाने पर एक्शन ड्रामा ने शीर्ष तीन राष्ट्रीय श्रृंखलाओं-पीवीआर इनॉक्स और सिनेपोलिस में अकेले पहले दिन 26000 बेचे। शुक्रवार से फिल्म को भारी भीड़ देखने को मिलेगी क्योंकि अंतिम दो दिनों की अग्रिम बुकिंग से कुल प्री-सेल का लगभग 70-80 प्रतिशत योगदान मिलने की उम्मीद है।

निर्माताओं द्वारा एडवांस बिक्री शुरू करने के तुरंत बाद ही यह फिल्म BookMyShow पर ट्रेंड करने लगी। अन्य मल्टीप्लेक्स चेन और सिंगल स्क्रीन में भी इसे उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि Sikandar Movie एडवांस बुकिंग के मामले में कितनी दूर तक जाती है।


एआर मुरूगादॉस द्वारा निर्देशित, सिकंदर को इस साल हिंदी सिनेमा से बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल और अन्य कलाकारों के साथ, एक्शन ड्रामा के बॉक्स ऑफिस पर Salman Khan के बुरे दौर को खत्म करने की उम्मीद है। हालाँकि उनकी पिछली रिलीज टाइगर 3 ने अच्छा कारोबार किया, लेकिन यह अभी भी इतने बड़े मेगास्टार भी भारी लागत और ब्रांड वैल्यू को सही नहीं ठहराती है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story