×

Sikandar के Trailer से पहले आएगा एक आइटम नंबर, जानिए ट्रेलर व आइटम नंबर से जुड़ी डिटेल

Sikandar Movie Trailer Release Date: सिकंदर फिल्म के ट्रेलर पर अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा।

Shivani Tiwari
Published on: 16 March 2025 6:58 PM IST
Sikandar के Trailer से पहले आएगा एक आइटम नंबर, जानिए ट्रेलर व आइटम नंबर से जुड़ी डिटेल
X

Sikandar Trailer Release Date: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म सिकंदर के लिए दर्शकों ने उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दिया है, फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ कुछ ही बचे हुए हैं, दर्शकों की उत्सुकता एकदम चरम सीमा पर पहुंच गईं हैं, सभी को इंतजार है तो सिकंदर के ट्रेलर का। सिकंदर की रिलीज में अब सिर्फ दो हफ्ते रह गए हैं, दर्शक इंतजार कर रहें हैं कि फिल्म का ट्रेलर आएगा कब, वहीं अब फिल्म के ट्रेलर पर अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा।

सिकंदर का ट्रेलर रिलीज डेट (Sikandar Movie Trailer Release Date)

सिकंदर मूवी के ट्रेलर का इंतजार दर्शक बड़ी ही बेसब्री से कर रहें हैं, वहीं अब ट्रेलर रिलीज डेट से जुड़ा हिंट मिल चुका है। जी हां! सिकंदर मूवी को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेलर से पहले एक और गाना रिलीज किया जाएगा। सुनने में आया है कि नया गाना एक आइटम नंबर होगा, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना होंगे। इस गाने की शूटिंग हाल फिलहाल में ही की गई है, जिसे कुछ दिनों में रिलीज किया जाएगा।

आने वाले हफ्ते में सलमान खान और सिकंदर के मेकर्स धमाकेदार सरप्राइज़ देने वाले हैं, सुनने में आया है कि सिकंदर मूवी का आइटम नंबर हफ्ता शुरू होते ही लॉन्च किया जाएगा। एक धमाकेदार डांस नंबर जारी करने के बाद मेकर्स सिकंदर का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। हालांकि अब तक सिकंदर के ट्रेलर रिलीज की एक्जैक्ट डेट रिवील नहीं की गई है। उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही रिलीज डेट अनाउंस करेंगे।

सिकंदर स्टार कास्ट व रिलीज डेट (Sikandar Movie Star Cast And Release Date)

सिकंदर मूवी एक एक्शन पैक्ड फिल्म होगी, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है, साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म ईद के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story