×

Sikandar Movie में रिलीज से पहले हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, क्या रश्मिका की लेंगी जगह

Salman Khan Sikandar Movie Update: सलमान खान की फिल्म सिंकदर ईंद के अवसर पर होगी रिलीज, शूटिंग पूरी होने से पहले ही रश्मिका मंदाना को लगी चोट

Shikha Tiwari
Published on: 5 Feb 2025 2:42 PM IST
Sikandar Movie
X

Salman Khan Sikandar Movie Cast (Image Credit- Social Media)

Sikandar Movie Update: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सिंकदर मूवी ईद के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ईद मार्च के महीने में है, उस समय सिंकदर मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तो वहीं फिल्म की अंतिम शूटिंग शेड्यूल से पहले फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाने वाली रश्मिका मंदाना को चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वो अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग अभी नहीं कर पा रही है। अब जाकर सिंकदर मूवी (Sikandar Movie) की रिलीज से पहले फिल्म में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री क्या लेंगी रश्मिका मंदाना की जगह

सलमान खान की फिल्म सिंकदर में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री (Salman Khan Sikandar Movie Cast Update)-

सलमान खान की फिल्म सिंकदर (Sikandar Movie) काफी ज्यादा चर्चा में इस समय है। फिल्म का टीजर सलमान खान(Salman Khan) के जन्मदिन के एक दिन बाद रिलीज होगा। मूवी इस साल ईद पर 2025 में रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल लीड रोल में हैं। तो वहीं अब जाकर फिल्म में वरूण धवन की भतीजी अंजिली धवन की एंट्री हो चुकी है। अंजिली धवन इससे पहले बिन्नी एंड फैमिली में काम कर चुकी हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल से बातचीत में कहा कि, अब जब टीजर आ चुका है, तो मैं इस बारे में फाइनली बात कर सकती हूँ। मैं इससे ज्यादा आभारी और थैंकफुल नहीं हो सकती है। हर बार मैं फिल्म के सेट पर जाती हूँ, तो मुझे खुद को पिंच करके खुद से पूछती हूँ कि क्या ये रियल लाइफ हैं या मैं सपना देख रही हूँ। सलमान खान के बारे में अंजिली धवन ने कहा, बचपन से ही मैं उनकी फैन रही हूँ। मुझे उनकी फिल्म खासकर डेविड अंकल के साथ उन्होंने जो की है, पार्टनर देख लेती हूँ और ठीक हो जाती हूँ। उनके साथ काम करना एक सपने के पूरे होने जैसा है।

रश्मिका मंदाना की जगह अंजिली धवन नहीं नजर आएंगी। बल्कि वो पहले से ही फिल्म का हिस्सा का हैं। रश्मिका मंदाना जब सही हो जाएंगी तो वो सिंकदर मूवी(Sikandar Movie) में अपनी बची हुई शूटिंग को पूरा कर लेंगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Next Story