TRENDING TAGS :
Sikandar Villain: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का असली विलेन कौन है जिसने कर दिया है उनकी नाक में दम
Sikandar Movie Villain: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का असली विलेन कौन है, जो उड़ाने वाला है सलमान खान की नींद
Salman Sikandar Movie Villain (Image Credit- Social Media)
Sikandar Movie Villain: सलमान खान की फिल्म सिंकदर जोकि ईद के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। तो वहीं फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज भी मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन इन सबके बीच यदि किसी ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है तो वो सिंकदर मूवी का विलेन जोकि Salman Khan की अब तक जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं। उनमें से सबसे ज्यादा खतरनाक विलेन में से एक होने वाला है। चलिए जानते हैं कौन है सलमान खान की फिल्म सिंकदर में विलेन
सलमान खान की फिल्म सिंकदर का विलेन कौन है (Salman Khan Movie Sikandar Villain Kon Hai)-
सलमान खान की फिल्म सिंकदर के विलेन को जानने के लिए हमकों थोड़ा पीछे जाना पड़ेगा जब सिंकदर का पहला टीजर यानि 28 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया था। उस समय गेम चेंजर और सारिपोधा शनिवारम फेम एक्टर ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके कहा था कि आप सबसे ईद पर सिनेमाघरों में मिलते हैं। बेशक उस समय इस पोस्ट पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन अब साफ हो गया है कि साउथ के एक्टर एस जे सूर्या सलमान खान की फिल्म Sikandar में विलेन की भूमिका निभाएंगे।
जोकि सलमान खान (Salman Khan) की मुश्किलें बढ़ाते हुए नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो Sikandar Movie में सलमान खान और एस जे सूर्या के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। फिल्म का निर्देशन एआर मुरूगादॉस द्वारा किया गया है। जिन्हें उनकी शानदार फिल्म गजनी की वजह से जाना जाता है।
सिंकदर मूवी ट्रेलर (Salman Khan Sikandar Movie Trailer)-
सलमान खान की फिल्म सिंकदर का ट्रेलर कल यानि 23 मार्च 2025 दिन रविवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा। Sikandar Movie का ट्रेलर 3 मिनट 38 सेकंड का है। फिल्म का कुल रनटाइम 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड है। दोनों को UA 13+ रेटिंग मिली है। जिसका मतलब है कि 13 साल से ऊपर के दर्शक इसे माता-पिता के मार्गदर्शन में देख सकते हैं।