×

Silence 2 Story: मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2 की कहानी सुन घूम जाएगा आपका सर

Silence 2 Movie Story In Hindi: एसीपी अविनाश के किरदार में एक बार फिर से Zee5 पर वापसी कर रहे है, जानिए इस बार क्या होगा साइलेंस 2 की कहानी में नया

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 3 April 2024 11:17 AM IST
Silence 2 Story: मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2 की कहानी सुन घूम जाएगा आपका सर
X

Silence 2 The Night Owl Bar Shootout Story: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की वेब-सीरीज साइंलेस का पहला पार्ट दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था। जिसकी वजह से अब मेकर्स साइलेंस का सीक्वल यानि Silence 2 The Night Owl Bar Shootout Zee5 पर लेकर आ रहे है। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म Silence 2 The Night Owl Bar Shootout का मेकर्स द्वारा धमाकेदार ट्रेलर्स जारी कर दिया गया है। जिसके बाद दर्शकों के मन में साइलेंस 2 (Silence 2 The Night Owl Bar Shootout) को लेकर उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। हर बार की तरह इस बार एसपी अविनाश के किरदार में मनोज बाजपेयी छा गए है। लेकिन इस बार Manoj Bajpayee का सामना एक ऐसे खूनी से है, जिसके मर्डर करने का तरीका आपक सर घुमाकर रख देगा। चलिए जानते है क्या होगा इस साइलेंस 2 (Silence 2 The Night Owl Bar Shootout) में खास

मनोज बाजपेयी वेब-सीरीज साइलेंस 2 की कहानी (Silence 2 The Night Owl Bar Shootout Story In Hindi)-

साल 2021 में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की साइलेंस: कैन यू हियर इट में उनके किरदार एसीपी अविनाश को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब मेकर्स इसका सिक्वल यानि Silence 2 The Night Owl Bar Shootout लेकर आ रहे है। इस बार साइलेंस 2: द नाइट ऑउल बार शूटआउट की स्टोरी (Silence 2 Story In Hindi) जीपीओं के पास नाइट आउट बार में शूटआउट हुई है। इस केस की छानबीन करने की जिम्मेदारी ACP अविनाश (Manoj Bajpayee) को दी गई है।

इस शूटआउट की वजह से पूरे शहर में अफरा तफरी मच चुकी है। क्राइम सीन पर एसीपी अविनाश (Manoj Bajpayee) शायराना अंदाज में पहुँचते है। एसपी अविनाश (Manoj Bajpayee) शायरी करने के साथ ही साथ बदमाशों के छक्के छुड़ाते हुए भी नजर आते है। जिसके बाद एसपी अविनाश इस मामले की छानबीन अपनी टीम के साथ करना शुरू कर देते है, उनकी टीम में संजना भाटिया (Prachi Desai) भी उनके सहयोगी के रूप में शामिल है। एसपी अविनाश का दिमाग एक जगह घूम जाता है। जब उनको पता चलता है कि शूटर ने एंट्री करते ही कैशियर को मारा, फिर सरयु से,फिर सरयु सेठ, जोकि उनका मेन टारगेट था। तो फिर उसने यहां से, सामने से इस लड़की को क्यों मारा? अब कहानी में क्या नया मोड़ आएगा एसपी अविनाश व उनकी टीम इस केस को कैसे सॉ़ल्व करेगी । इसके लिए आपको साइलेंस 2 (Silence 2 ZEE5 ) जाकर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (ZEE5) पर देखना पड़ेगा।

साइलेंस 2: द नाइट आउट बार शूटआउट' जी5 रिलीज डेट (Silence 2 The Night Owl Bar Shootout Zee5 Release Date)-

साइलेंस 2: द नाइट आउट बार शूटआउट को Ott प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 16 अप्रैल 2024 पर रिलीज किया जाएगा। जहाँ पर जाकर आप एसपी अविनाश व उनकी टीम के द्वारा इस मर्डर केस को कैसे सॉल्व किया जाएगा जाकर स्ट्रीम कर सकते है।

साइलेंस 2 कास्ट ( Silence 2 The Night Owl Bar Shootout Cast)-

साइलेंस 2: द नाइट आउट बार शूटआउट (Silence 2 The Night Owl Bar Shootout Zee5) को Aban Bharucha Deohans ने डायरेक्ट किया है। इसमें मनोज बाजपेयी के अलावा प्राची देसाई है। तो वहीं साहिल वैद्य, वकार शेख और पारुल गुलाटी हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story