TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Singer Anuradha Paudwal: लता के खिलाफ दिया बयान और एक गलत फैसले ने खत्म कर दिया अनुराधा पौडवाल का करियर, जानें कहानी

Singer Anuradha Paudwal: अनुराधा पौडवाल बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी सिंगर हैं जिन्होंने अपनी मखमली आवाज का जादू लंबे समय तक दर्शकों के दिल पर चलाया है। उनका एक बयान और उसके बाद लिया गया एक फैसला उन्हें इतना भारी पड़ा कि उनका करियर खत्म हो गया।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 17 Nov 2023 8:45 AM IST (Updated on: 18 Nov 2023 3:12 PM IST)
Singer Anuradha Paudwal
X

 Singer Anuradha Paudwal

Singer Anuradha Paudwal : इंडस्ट्री में एक्ट्रेस की एक्टिंग का जितना क्रेज दर्शकों के सिर पर देखा जाता है उतना ही सिंगर्स की आवाज को भी यहां पर महत्व मिलता है। मोहम्मद रफी हो या फिर सोनू निगम, आशा भोंसले अनुराधा पौडवाल सभी के गाने दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं। हर साल कई सारे शो भी आते हैं जिनके जरिए नए-नए कलाकार बॉलीवुड को मिलते हैं। आज हम आपको ऐसी सिंगर के बारे में बताते हैं जिसकी एक गलती ने उसे बॉलीवुड से हमेशा के लिए गायब कर दिया।यह सिंगर कोई और नहीं बल्कि खूबसूरत आवाज की मल्लिका अनुराधा पौडवाल हैं। समय ऐसा था जब लोग कहा करते थे कि वह दूसरी लता मंगेशकर बनने जा रही हैं। लेकिन अचानक से कुछ ऐसा हुआ कि उनका तेजी से बढ़ता हुआ करियर नीचे गिर गया और वह इंडस्ट्री से गायब हो गई।

गाए सुपरहिट गाने

बॉलीवुड के बेहतरीन गानों की बात करें तो लता मंगेशकर एक ऐसी आवाज है जिन्हें भूल पाना लगभग नामुमकिन है। स्वर कोकिला के नाम से पहचाने जाने वाली लता ने एक से बढ़कर एक हिट गाने गए हैं और आज भी उनकी आवाज लोगों के कानों में गूंजती है। लता की इस लोकप्रियता के बीच ही अनुराधा पौडवाल ने अपनी मखमली आवाज से इंडस्ट्री में एंट्री ली और टी-सीरीज के गुलशन कुमार उनकी आवाज के कायल हो गए। वह इतना ज्यादा इंप्रेस थे कि उन्होंने यह तक कह दिया था कि अनुराधा इंडस्ट्री की दूसरी लता मंगेशकर बनने जा रही हैं।

बयान बना मुसीबत

अनुराधा पौडवाल एक से बढ़कर एक हिट गाने गा रही थी और उन्होंने टी-सीरीज के साथ मिलकर कई सारे म्यूजिक एल्बम तैयार कर लिए थे। हर जगह यह बात चल रही थी कि वह लता मंगेशकर को रिप्लेस करने जा रही हैं और जिसे देखो वो उनकी तारीफ करता हुआ दिखाई देता था। अपनी इतनी तारीफ सुनने के बाद एक दिन अनुराधा ने यह दावा कर दिया कि उन्होंने एक दिन में लता से ज्यादा गाने गाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने लता और आशा पर बॉलीवुड सिंगिंग में मोनोपोली के आरोप भी लगा दिए। हालांकि, उनका ये अंदाज बॉलीवुड की म्यूजिक डायरेक्टर्स को बिल्कुल भी रास नहीं आया।वह किसी भी कीमत पर लता और आशा को नाराज नहीं करना चाहते थे इसलिए लोगों ने अनुराधा को तवज्जो देना कम कर दिया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ चुका था कि अनुराधा के कुछ गानों को लता की आवाज से डब कर दिया गया। ऐसा भी कहा जाता है कि ये अनुराधा को साइड लाइन करने की एक प्लानिंग थी।

1 फैसले ने खत्म किया करियर

आशा और लता के साथ चल रहे इस विवाद तक तो फिर भी सब ठीक था लेकिन इसके बाद अनुराधा ने एक ऐसा फैसला लिया जिसने उन्हें करियर के अंतिम दौर में पहुंचा दिया। वो इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गाने गा रही थी लेकिन इसी बीच उन्होंने टी-सीरीज के साथ करार का ऐलान किया और यह कहा कि वह सिर्फ इसी के लिए गाने गाएंगी। इसके बाद यह कहा जाने लगा कि उनका गुलशन कुमार के साथ अफेयर चल रहा है और वह टी-सीरीज के लिए ही गाने लगी और धीरे-धीरे सिमटते हुए उनका करियर अंधकार की और चला गया।



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story