×

OMG: बियोंसे नोल्स ने 5 साल की बेटी से प्रेग्नेंसी को लेकर कर दी ऐसी उम्मीद, सब रह गए दंग

suman
Published on: 7 Jun 2017 11:36 AM IST
OMG: बियोंसे नोल्स ने 5 साल की बेटी से प्रेग्नेंसी को लेकर कर दी ऐसी उम्मीद, सब रह गए दंग
X

लॉस एंजेलिस: पूरी दुनिया में ख्यातिलब्ध गायिका बियोंसे नोल्स और जे जेड चाहते हैं कि उनकी बेटी ब्ल्यू आइवी मां बियोंसे को बच्चे को जन्म देते हुए देखे। बियोंसे आने वाले सप्ताह में दूसरी बार मां बन सकती हैं और उम्मीद है कि वह जुड़वा बच्चों को जन्म दें।

आगे...

वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, दोनों चाहते हैं कि उनकी पांच साल की बेटी बच्चे का जन्म होते देखे, ताकि वह इस पल की गवाह बन सके। सूत्र के मुताबिक, वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि जुड़वा बच्चों के आने से कहीं उनकी बेटी खुद को अलग-थलग महसूस न करने लगे, इसलिए वे चाहते हैं कि वह परिवार के साथ इस पूरी प्रक्रिया में शामिल रहे।

सौजन्य : आईएएनएस



suman

suman

Next Story