×

ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में बियॉन्से देंगी लाइव परफॉर्मेंस, पार्टी में पहुंचे कई दिग्गज

suman
Published on: 9 Dec 2018 7:40 PM IST
ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में बियॉन्से देंगी लाइव परफॉर्मेंस, पार्टी में पहुंचे कई दिग्गज
X

जयपुर: ईशा अंबानी के शादी के फंक्शन के लिए देश और दुनिया के शख्सियतों का जमावड़ा उदयपुर में लगने लगा है। हिलेरी क्लिंटन से लेकर पूरा बॉलीवुड मुकेश अंबानी के मेहमान बन चुके हैं। पार्टी में चार चांद लगाने फेमस पॉप सिंगर बियॉन्से भी आई हैं। बियॉन्से को उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जहां से वह सीधे शादी के फंक्शन के वेन्यू के लिए रवाना हो गई। बॉलीवुड से लेकर अमेरिका की राजनेता हिलेरी क्‍लिंटन तक सभी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री-वेडिंग के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं, इसी बीच ईशा-आनंद की संगीत सेरेमनी के लिए हॉलीवुड की मशहूर सिंगर बियॉन्से भी उदयपुर पहुंच चुकी हैं। पहले खबर आई थी कि बियॉन्से इस जश्‍न में आ नहीं पाएंगी लेकिन हॉलीवुड सिंगर साल की सबसे शानदार शादी का हिस्‍सा बनने पहुंच चुकी हैं।

इस दिन से शुरू हो रहा है कपिल शर्मा शो, सलमान होंगे पहले मेहमान

आ रही खबरों की मानें तो बियॉन्से संगीत की शाम को लाइव परफॉर्मेंस देंगी. गॉर्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, संगीत सेरेमनी के लिए बियॉन्से इस जश्‍न के लिए 15 करोड़ ले रही हैं. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए दोनों फैमिलीज फिलहाल उदयपुर में हैं जहां बॉलीवुड का हर सितारा अपनी हाजिरी लगवाने पहुंच चुका है। ईशा और आनंद भारत के मशहूर बिजनेस फैमिली से ताल्‍लुक रखते हैं। दोनों 12 दिसंबर को भारतीय परंपरा से अंबानी परिवार के मुंबई आवास पर विवाह के बंधन में बंधेंगे. लेकिन उससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच झीलों के शहर में कुछ समारोह आयोजित किए गए हैं।

suman

suman

Next Story