×

हरिहरन शांतिदूत बन करेंगे प्रचार, फैंस को 'पीसकीपर' बनने के लिए करेंगे प्रोत्साहित

suman
Published on: 16 Jun 2017 11:46 AM IST
हरिहरन शांतिदूत बन करेंगे प्रचार, फैंस को पीसकीपर बनने के लिए करेंगे प्रोत्साहित
X

मुंबई: लोकप्रिय गायक हरिहरन शांति प्रचार में तल्लीन हैं। इसके लिए उन्होंने 'पीस चॉक्स' के साथ सहयोग किया है।

वह अपने प्रशंसकों और अनुयायियों को 'पीसकीपर' बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और क्षमा, प्रेम, विनम्रता, दान, धैर्य और सत्य और आभार जैसे सात शांति मूल्यों का प्रचार करते हैं।

आगे...

'पीस चॉक्स' भारत में शांति का प्रसार करने के साथ विश्व शांति आंदोलन (टीडब्लूपीएम) नामक मिशन के सहयोग से शुरू किया गया है।

आगे...

शांति मिशन प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और टीडब्लूपीएमके संस्थापक हुज (हुजेफा खोराकीवाला) ने कहा, "मेरा मानना है कि संगीत मन में शांति लाता है और यही हमारा लक्ष्य है। इस तरह के एक निपुण गायक हरिहरन के साथ, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि शांति संदेश विशाल दर्शकों तक पहुंचेगा।"

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story