×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Singer KK Death: एयरपोर्ट पर दिया गया KK को गन सैल्यूट, कल होगा मुंबई में अंतिम संस्कार

Singer KK Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का बीते दिन कोलकाता में निधन हो गया। जिसके बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने पर अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को मुंबई लाया जा रहा है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 1 Jun 2022 3:32 PM IST (Updated on: 1 Jun 2022 4:11 PM IST)
पोस्टमॉर्टेम पूरा होने के बाद एयरपोर्ट पर दिया गया KK को गन सैल्यूट
X

पोस्टमॉर्टेम पूरा होने के बाद एयरपोर्ट पर दिया गया KK को गन सैल्यूट (Image credit: Social Media)

Singer KK Death : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर के के (Singer KK) बीते दिन मंगलवार रात को कोलकाता (Kolkata) में एक लाइव कंसर्ट के दौरान बीमार पड़ गए थे। जिसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया मगर अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके की निधन की खबर के बाद से ही बॉलीवुड (Bollywood) समेत उनके फैंस के बीच एक शोक का लहर छाया हुआ है। आज बुधवार को केके के शव का एसएसकेएम अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। अब पोस्टमार्टम के बाद के के के सब को मुंबई ले जाया जा रहा है जहां वर्सोवा के मुक्तिधाम श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज

सिंगर केके की मौत के मामले में अब एक नया एंगल सामने आ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आया है कि केके के सिर पर होठ पर चोट का निशान है। पुलिस ने केके की मौत के मामले को लेकर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला इस बात की जांच के लिए दर्ज किया है कि केके की मौत किसी अन्य कारण से हुई या शारीरिक बीमारी से। सूत्रों के मुताबिक कल कार्यक्रम के दौरान होटल में केके को उल्टी हुई थी इस मामले को लेकर पुलिस होटल के स्टाफ के साथ पूछताछ कर रही है।

नजरुल मंच के कॉन्सर्ट में बीमार पड़े थे केके मौत के मामले में

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके कल कोलकाता में शाम 6:00 बजे से नजरुल मंच के लाइव कंसर्ट मैं थे। इस कार्यक्रम में उनके फैंस की भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी। कॉन्सर्ट के वीडियो में देखा गया कि वह बार-बार पानी पीते नजर आ रहे थे उन्हें लगातार तेज पसीना हो रहा था और वह बार-बार अपने चेहरे को पूछते नजर आ रहे थे एक बार उन्होंने परफारमेंस के बीच में ही ऐसी को लेकर शिकायत भी की थी मगर कार्यक्रम खत्म होते होते उन्हें अपने स्वास्थ्य में थोड़ी दिक्कत महसूस होने लगी थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया मगर वहां उनकी निधन हो चुकी थी। अब पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को मुंबई ले जाया जा रहा है जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story