×

केके के लाइव शो से मौत तकः जानिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अब तक क्या क्या सच आया सामने

Singer KK Post Mortem: केके की मौत पर उठ रहे सवालों के बीच उनका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है। रिपोर्ट में उनकी मौत को प्राकृतिक यानि कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) बताई गई है।

Krishna Chaudhary
Published on: 1 Jun 2022 10:35 PM IST
केके के लाइव शो से मौत तकः जानिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अब तक क्या क्या सच आया सामने
X

सिंगर केके (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

Singer KK Death Case: बालीवुड के मशहूर गायक केके (Krishnakumar Kunnath) की अचानक हुई मौत (KK Death) से पूरा मनोरंजन जगत सदमे में है। जाने-माने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) की हत्या के बाद मनोरंजन जगत के लिए ये दूसरी अपूरणीय क्षति है। केके की मौत पर उठ रहे सवालों के बीच उनका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है। रिपोर्ट में उनकी मौत को प्राकृतिक यानि कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) बताई गई है।

पीएम रिपोर्ट के मुताबिक, उनके लीवर और फेफड़ों की हालत भी काफी गंभीर थी। केके का पोस्टमार्टम कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल (SSKM Hospital) में हुआ था। जानकारी के मुताबिक, तकरीबन डेढ़ घंटे तक चले पोस्टमार्टम (Post Mortem Video Recording) की पूरी वीडियो रिकोर्डिंग की गई है।

केके का पार्थिव शरीर पहुंचा मुंबई

53 वर्षीय मशहूर बालीवुड सिंगर केके का पार्थिव शरीर बुधवार रात आठ बजे एयर इंडिया की AI 773 फ्लाइट से मुंबई पहुंचा। गुरूवार को वर्सोवा शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले 1 जून को पोस्टमार्टम के बाद केके के पार्थिव शरीर को कोलकाता में गन सैल्यूट दिया गया।

कोलकाता में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर उनकी पत्नी ज्योति कृष्णा, बेटी तमारा और बेटा नकुल समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी केके के शव को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया।

पुलिस हुई एक्टिव

केके मंगलवार को कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, तभी उनकी तबियत अचानक बिगड़नी शुरू हो गई। जिसके बाद उन्हें होटल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत जब अधिक खराब होने लगी तब फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। उसके बाद उनकी मौत को लेकर मीडिया रिपोर्टेस में तरह – तरह के सवाल उठने लगे। कुछ रिपोर्टेस में कहा गया कि उनके सिर में चोट थी। वहीं कोलकाता के न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में केके के अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जहां ये कार्यक्रम हो रहा था, वहां लगे सारे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज की जांच की जाएगी।

ओमपुरी की एक्सवाइफ ने बंगाल सरकार को लताड़ा

बालीवुड सिंगर केके की मौत कई बॉलीवुड हस्तियों को हजम नहीं हो रही है। जिस तरह से उनकी मौत हुई है, उसे लेकर कई सवाल हैं। ऐसे लोगों की संख्या कम नहीं है, जो कार्यक्रम स्थल पर घटिया तैयारी को उनकी मौत का कारण मानते हैं। जैसे ऑडिटोरियम में भीड़ का भीड़ का लगातार बढ़ते रहना, एसी का काम न करना और फिर सफोकेशन हो जाना। ओमपुरी की एक्सवाइफ नंदिता भी ऐसी ही लोगों में शुमार हैं, जिन्होंने लाइव कॉन्सर्ट पर सवाल खड़े किए हैं। नंदिता ने कोलकाता की फैसिलिटी पर सवाल खड़े करते हुए फेसबुर पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार को जमकर सुनाई है।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, बंगाल पर शर्म आती है। कोलकाता ने ही केके को मारा है और वहां की सरकार इसे कवर करने की कोशिश में जुटी हुई है। नजरूल मंच पर सही सावधानियां नहीं बरती जा रही थी। ढाई हजार की क्षमता वाले ऑडिटोरियम में सात हजार लोग कैसे आ गए। एसी ने काम करना बंद कर दिया, सिंगर ने चार बार शिकायत की मगर फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। दवाईयों की कोई फैसिलिटी नहीं थी, सीबीआई जांच होनी चाहिए। तबतक बॉलीवुड को कोलकाता में परफॉर्म करने को लेकर बहिष्कार करना चाहिए।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story