×

सानू ने 'सा रे गा मा पा' प्रतिभागियों पर चलाया जादू, तो बच्चों ने भी दिया ट्रिब्यूट

By
Published on: 30 Jun 2017 3:41 PM IST
सानू ने सा रे गा मा पा प्रतिभागियों पर चलाया जादू, तो बच्चों ने भी दिया ट्रिब्यूट
X

मुंबई: प्रसिद्ध गायक कुमार सानू जल्द ही 'सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 6' में बतौर अतिथि के रूप में नजर आएंगे। सानू ने इस रियलिटी शो में शामिल बच्चों के प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सभी प्रतिभागी संगीत उद्योग में लंबी पारी खेलेंगे। शो के दौरान प्रतिभागियों ने सानू के 1990 दशके कुछ प्रसिद्ध गीतों को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सानू ने एक बयान में कहा, "इतनी सफाई और उत्साह के साथ इतने छोटे बच्चों की प्रस्तुति का गवाह बनना अद्भुत अनुभव रहा।"

मैंने सभी प्रस्तुति का अच्छी तरह से आनंद लिया और मैं यह कहता हूं कि शो के हर प्रतिभागी के पास शानदार प्रतिभा है और उनके पास आगे बढ़ना का लंबा रास्ता है।

सानू की मौजदूगी वाला 'सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 6' एपिसोड शनिवार को प्रसारित होगा।



Next Story