×

मीका ने किया शादी का ऐलान, क्‍या इस एक्‍ट्रेस पर हैं मेहरबान?

shalini
Published on: 27 May 2016 10:43 AM IST
मीका ने किया शादी का ऐलान, क्‍या इस एक्‍ट्रेस पर हैं मेहरबान?
X

[nextpage title="NEXT" ]

meeka singh urvashi

मुंबई: सबके दिलों में आग लगाने वाले सिंगर मीका सिंह इन दिनों टीवी शो 'सा रे गा मा पा' को जज कर रहे हैं। वहीं शो के 'वेडिंग स्पेशल एपिसोड' में मीका ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उन्‍होंने शादी करने का फैसला कर लिया है और वे जल्‍द ही आने वाले साल 2017 तक विवाह बंधन में बंध जाएंगे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए क्या कहा मीका ने

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

meeka-singh

बताया जा रहा है कि अपनी शादी की बात मीका ने रियलिटी शो के दौरान कही। मीका ने कहा,' हां, यह सच है। शो में शादी का माहौल चल रहा है। सभी मेंटर अपनी मैरिड लाइफ के एक्‍सपीरियंस को शेयर कर रहे हैं। इसी से इंस्‍पायर होकर मैंने भी शादी करने का फैसला लिया। मुझे ऐसा लग रहा है कि किसी के साथ अपने लाइफ की खुशी व गम को शेयर करने का टाइम आ गया है। आशा करता हूं कि मुझे एक अच्‍छी लाइफपार्टनर मिले।

आगे की स्लाइड्स में जानिए मीका से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

MEEKA SINGH

मीका सिंह ने बॉलीवुड संगीत जगत में 'आज की पार्टी', 'जुम्‍मे कर रात', 'रोम रोम रोमांटिक' और 'मौजा ही मौजा' जैसे हिट गाने गाए हैं। बता दें कि मीका के अलावा 'सा रे गा मा पा' साजिद अली, वाजिद अली और प्रीतम चक्रवर्ती भी जज की भूमिका में हैं।

आगे की स्लाइड्स में जानिए मीका से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

urvashi-and-meeka

पिछले कुछ दिनों से मीका सिंह सनम रे से हिट हुई हीरोइन उर्वशी रौतेला को डेट कर रहे हैं। लेकिन मीका ने शादी के लिए अभी कोई नाम नहीं लिया है। ऐसे में हर कोई यही कयास लगा रहा है कि उर्वशी ही मीका की लाइफ पार्टनर बन सकती हैं।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story