×

कई लोगों को डेट कर चुकीं टेलर स्विफ्ट, अब कर रही हैं पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर

suman
Published on: 26 May 2017 10:44 AM IST
कई लोगों को डेट कर चुकीं टेलर स्विफ्ट, अब कर रही हैं पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर
X

लॉस एंजेलिस : सिंगर टेलर स्विफ्ट कथित तौर पर अपने नए प्रेमी जो एल्विन के साथ छिप-छिपकर वक्त बिता रही हैं। दरअसल, वह अपने निजी पलों को सार्वजनिक करने से बचना चाहती हैं। सूत्र के मुताबिक, स्विफ्ट अपने अतीत से सीखकर यह कदम उठा रही हैं और अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट को दूर रखने की भरकस कोशिश कर रही हैं। वह पूर्व में केल्विन हैरिस, टॉम हिडलेस्टन और हैरी स्टाइल्स को डेट कर चुकी हैं।

सूत्र ने 'पीपुल्स डॉट कॉम' को बताया, 'टेलर, जो के साथ अपने संबंधों को लेकर काफी प्राइवेट हो चुकी हैं। स्विफ्ट और एल्विन कई महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सूत्र ने एल्विन के बारे में बताते हुए कहा, 'जो बहुत ही साधारण, सीधे और जमीन से जुड़े हुए शख्स हैं।'

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story