Singham Again Title Track यूट्यूब से हुआ डिलीट, लगा कॉपीराइट का आरोप

Singham Again Title Track : सिंघम अगेन को लेकर एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे, आइए फिर बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 29 Oct 2024 8:06 AM GMT
Singham Again Title Track
X

Singham Again Title Track 

Singham Again Title Track Deleted: इस दिवाली पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचाने वालीं हैं, जी हां! दोनों ही फिल्में बड़े बजट में बनाई गईं हैं और स्टार कास्ट भी बेहतरीन है, इस वजह से इन दोनों ही फिल्मों के बीच तगड़ा कंपटीशन है, हम जिन दो फिल्मों की बात कर रहें हैं उनमें से एक सिंघम अगेन है और दूसरी भूल भुलैया 3। सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच 1 नवंबर को क्लैश होने वाला है, ऐसे में दर्शकों की नजरें गड़ी हुई है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई करेगी। इसी बीच सिंघम अगेन को लेकर एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे, आइए फिर बताते हैं।

सिंघम अगेन के टाइटल ट्रैक पर लगा कॉपीराइट का आरोप

सिंघम अगेन का ट्रेलर लॉन्च करने के बाद मेकर्स बैक तो बैक फिल्म का गाना रिलीज कर रहें हैं, अभी कुछ दिनों पहले ही सिंघम अगेन का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था, जिसे बहुत ही धमाकेदार प्रतिक्रिया मिली। जी हां! सिंघम अगेन का टाइटल ट्रैक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था, लेकिन इसी बीच सिंघम अगेन के टाइटल ट्रैक पर कॉपीराइट का आरोप लगाया गया है, जिस वजह से यूट्यूब से सिंघम अगेन का टाइटल ट्रैक डिलीट भी हो गया है।


अब सवाल ये उठता है कि आखिरकार सिंघन अगेन के टाइटल ट्रैक (Singham Again Title Track)पर किसके द्वारा कॉपीराइट का आरोप लगाया गया, तो हम आपको बता दें कि सिंघम अगेन के टाइटल ट्रैक पर टी सीरीज द्वारा कॉपीराइट का आरोप लगाया गया है, जी हां! टी-सीरीज जो भूल भुलैया 3 के प्रोड्यूसर हैं। टी सीरीज के इस आरोप के बाद दर्शकों के बीच इन दोनों फिल्मों को लेकर बज बहुत अधिक बढ़ गया है, दर्शक दो हिस्सों में बंट चुके हैं, आधे लोग सिंघम अगेन का समर्थन कर रहें हैं तो आधे लोग भूल भुलैया 3 का। फिलहाल देखना दिलचस्प होने वाला है कि दोनों फिल्मों में बॉस ऑफिस पर कौन सी फिल्म अधिक कमाई करेगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story