Singham Again Title Track : सिंघम का टाइटल ट्रैक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया

Singham Again Title Track Song: अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज दर्शकों को बहुत ही पसंद आ रहा है देखें

Shikha Tiwari
Published on: 26 Oct 2024 2:49 PM GMT
Singham Again Title Track Song
X

Singham Again Title Track Song Out In Hindi

Singham Again Title Track Song: अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म Singham Again जोकि कि इस बार दिवाली के अवसर पर रिलीज की जा रही है। इसके पीछे की मुख्य वजह ये भी है कि सिंघम अगेन में इस बार रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की सेना रामायण की कहानी को दर्शाती हुई नजर आने वाली है। जैसा कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है। तो वहीं इससे पहले Singham Again का बजरंगबली गाना रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब जाकर सिंघम अगेन का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया है।

सिंघम अगेन टाइटल ट्रैक गाना हुआ रिलीज (Singham Again Title Track Song Out In Hindi)-


सिंघम अगेन के टाइटल ट्रैक (Singham Again Title Track) का कल टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें गाने की पहली झलक दर्शकों के सामने दिखाई गई थी। अब जाकर सिंघम अगेन (Singham Again) का आज पूरा टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। सिंघम अगेन का टाइटल ट्रैक सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेंड करने लगा है। और यूट्यूब इंडिया की ट्रेंडिग लिस्ट में आ गया है। Singham Again Title Track का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार था। जिसका ऑडियो पहले ही रिलीज किया जा चुका है।

सिंघम अगेन टाइटल ट्रैक गाना लिरिक्स (Singham Again Title Track Song Lyrics In Hindi)-

उग्र मत्त शूरं

अति श्रेष्ठं सिंघम

महाकाय कायम्

श्री महावीर सिंघम

तीक्ष्णं भयंकरं

नखायधू मृगेन्द्रम्

पापं च दृष्टं

विनाशं करोह्म सिंघम

सिंघम मूवी रिलीज डेट (Singham Again Release Date)-

अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again Movie) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। अब दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है। फिल्म दिवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म को इस दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 3 से टक्कर मिलेगी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story