×

Ajjamada Boppayya Devayya कौन हैं जिनका किरदार Sky Force Movie में निभाया वीर पहाड़िया ने

Who Was Ajjamada Boppayya Devayya Sky Force: स्काई फोर्स फिल्म में वीर पहाड़िया ने निभाया

Shikha Tiwari
Published on: 24 Jan 2025 8:21 AM IST
Who Was Ajjamada Boppayya Devayya
X

Sky Force Movie Who Was Ajjamada Boppayya Devayya Story (Image Credit- Social Media)

Sky Force Ajjamada B. Devayya Kon Hai: अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमृत कौर की फिल्म स्काई फोर्स आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में भारत के रियल हीरो अज्जामद बोपय्या देवय्या की वीरता की कहानी को दर्शाया गया है। फिल्म में Ajjamada Boppayya Devayya का किरदार वीर पहाड़िया ने निभाया है। चलिए जानते हैं कौन थे अज्जामद बोपय्या देवय्या

स्काई फोर्स मूवी के रियल हीरो अज्जामद बोपय्या देवय्या कौन थे (Who Was Ajjamada Boppayya Devayya Story In Hindi)-

स्काई फोर्स वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में वीर पहाड़िया की शानदार उपस्थिति से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। फिल्म में वीर पहाड़िया ने Ajjamada Boppayya Devayya का किरदार निभाया है। बता दे कि स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या भारतीय वायुसेना के एक साहसी पायलट थे। 1954 में भारतीय वायुसेना में पायलट के रूप में नियुक्त हुए थे। साल 165 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वह वायुसेना फ्लाइंग कॉलेज में प्रशिक्षक थे। उन्हें नंबर 1 टाइमगर्स स्क्वाड्रन में तैनात थे। उन्होंंने अपनी बहादुरी से कई महत्वपूर्ण मिशनों को अंजाम दिया।


साल 1965 के युद्ध में देवय्या एक वरिष्ठ उड़ान प्रशिक्षक के पाकिस्तानी एयरबेस सरगोधा पर हमला करना था। एक दिन पाकिस्तानी एयरबेस सरगोधा पर हमला करना था। एक दिन पाकिस्तान पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमजद हुसैन द्वारा उड़ाए गए एफ-104 स्टार फाइटर ने देवय्या के विमान को रोक लिया। देवय्या ने इस हमले से बचते हुए शानदार वीरता दिखाई। उन्होंने हमला किया और दुश्मन के विमान को मार गिराया। हालांकि, इस हमले में उनका विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में यह माना गया कि देवय्या की मृत्यु पाकिस्तानी धरती पर हुई, लेकिन उनका कभी नहीं मिल पाया।


1988 में 23 साल बाद उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। वह भारतीय वायुसेना के एकमात्र अधिकारी हैं, जिन्हें मरणोपरांत यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला। देवय्या की वीरता और बलिदान भारतीय वायुसेना और देश के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। Ajjamada Boppayya Devayya की कहानी को स्काई फोर्स मूवी में दिखाया गया है। वीर पहाड़िया कुछ समय पहले ही Ajjamada Boppayya Devayya की पत्नी से और उनके परिवार से मिलने उनके घर गए हुए थे। जिनकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story