×

Sky Force Twitter Review: दर्शकों को कितनी पसंद आई स्काई फोर्स मूवी जाने ट्विटर रिव्यू

Sky Force Movie Twitter Review: अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान की फिल्म स्काई फोर्स आज सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है, चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म

Shikha Tiwari
Published on: 24 Jan 2025 9:47 AM IST
Sky Force Movie Twitter Review
X

Sky Force Twitter Review (Image- Credit- Social Media)

Sky Force Twitter Review:अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान की फिल्म स्काई फोर्स आज सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है।फिल्म की कहानी असली कहानी पर आधारित है।फिल्म को लेकर कल ही रिव्यू आ गया था। क्योंकि कल फिल्म का प्रीमियर रखा गया था।जिसमें बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे शामिल हुए थे।तो वही आज स्काई फोर्स मूवी का पहला शो देखने के बाद ट्विटर पर दर्शकों ने रे देनी शुरू कर दी है।चलिए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगेगी स्काई फोर्स मूवी

स्काई फोर्स मूवी ट्विटर समीक्षा (Sky Force Movie Twitter Review In Hindi)-

स्काई फोर्स मूवी(Sky Force Movie) सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की कहानी कहती है। स्काई फोर्स संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म है। विंग कमांडर केओ आहूजा की भूमिका में अक्षय कुमार और टीके विजया के रूप में वीर पहारिया नजर आएं हैं। सारा अली खान और निमरत कौर इनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं।

बता दे कि जब 1965 के अशांत भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेट की गई स्काई फोर्स विंग कमांडर केओ आहूजा और उनके विंगमैन टीके विजया को जब खुफिया जानकारी से पता चलता है कि पाकिस्तान भारत पर हवाई हमले की योजना बना रहा है,तो वो सरकार से इसके बारे में बता करते हैं, जिसके बाद सरकार अपने गैर-आक्रामक रुख पर कायम रहने का फैसला करती है।

एक दिन पाकिस्तान एक आश्चर्यजनक हमला करता है, जिससे भारतीय एयरबेस तबाह हो जाता है। तो वहीं पाकिस्तान के इस हमले का जवाब देने के लिए केओ आहूजा के नेतृत्व में एक साहसिक जवाबी हमला होता है, जिसमें पाकिस्तान के भारी सुरक्षा वाले सरगोधा एयरबेस को निशाना बनाया जाता है। विद्रोही पायलट, आदेशों की अवहेलना करता है, जिसके कारण टीके विजया रहस्यमय तरीके से गायब हो जाते है। तो वहीं अपने कर्तव्य को निभाते हुए केओ आहूजा अपने लापता साथी को खोजने का बीड़ा उठाते हैं, जिसका अंत एक भावनात्मक और एक्शन से भरपूर समापन में होता है। फिल्म के सभी किरदारों ने काफी बेहतर एक्टिंग की है।

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स देखने के बाद दर्शकों ने ट्वीटर पर रिव्यू देना शुरू कर दिया है। उनके अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स देशभक्ति पर आधारित है। कहानी को काफी बेहतरीन तरीके से लिखा गया है।

स्काई फोर्स में अक्षय कुमार ने एक वायुसेना अधिकारी की भूमिका निभाई है। अक्षय कुमार ने जो यूनिफार्म पहना है, उसमें उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। और उनके रोल की जमकर तारीफ हो रही है।

तो वहीं Sky Force Movie को देखने के बाद हर किसी ने फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू दिया है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Next Story