×

एक-एक सोशल मीडिया पोस्ट के लाखों कमाते हैं सेलिब्रेटीज

आज के दौर में सोशल मीडिया की ताकत सेलिब्रेटीज से अधिक कोई नहीं जानता है। अब इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर की फॉलोवरशिप से पॉपुलैरिटी का आकलन किया जाता है। इन सितारों के एक-एक पोस्ट पर कुछ सैकेंडस में लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ जाते हैं। दरअसल, आज लोग अपने चहेते सेलिब्रेटीज की सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं।

Anoop Ojha
Published on: 16 Jan 2019 8:13 PM IST
एक-एक सोशल मीडिया पोस्ट के लाखों कमाते हैं सेलिब्रेटीज
X

आज के दौर में सोशल मीडिया की ताकत सेलिब्रेटीज से अधिक कोई नहीं जानता है। अब इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर की फॉलोवरशिप से पॉपुलैरिटी का आकलन किया जाता है। इन सितारों के एक-एक पोस्ट पर कुछ सैकेंडस में लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ जाते हैं। दरअसल, आज लोग अपने चहेते सेलिब्रेटीज की सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं।

वह सितारों के खान-पान से लेकर पहनावे, रूटीन, वेकेशन के बारे में सारी अपडेट्स से जुड़े रहना चाहते हैं। इसी आधार पर स्टार्स को पैड पार्टनरशिप मिलती है। आमतौर पर सोशल मीडिया सर्फिग करते हुए आपकी नजर सेलिब्रेटीज के काफी सारी ऐसी पोस्ट पर पड़ती होगी जिनमें या तो वह किसी प्रोडक्ट का प्रचार कर रहे होते हैं या फिर अपनी पोस्ट के साथ पेड पार्टनरशिप जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इन पोस्ट का सेलिब्रेटीज को काफी अच्छी रकम मिलती है। चलिए आज हम आपको पेड पार्टनरशिप से जुड़े कुछ कलाकारों से रूबरू कराते हैं-

यह भी पढ़ें ......हॉटनेस के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देती हैं टीवी की ये 5 बहुएं

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के देश में सबसे ज्यादा करीब 34 मीलियन फॉलोवर्स हैं। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तकरीबन सभी अपडेट्स अपने चाहने वालों को देती ही रहती हैं। साथ ही प्रियंका अपने कई इंस्टाग्राम पोस्ट पर पेड पार्टनरशिप के जरिए बड़ी रकम कमाती हैं। गौरतलब है कि हाल ही में प्रियंका ने अमरीकन सिंगर निक जोनस से शादी रचाई।

दिशा पाटनी

अपने कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ अक्सर सुखियों में रहने वाली दिशा पाटनी अपनी फिजीक के लिए काफी फेमस हैं। साथ ही एक्ट्रेस यंग जेनरेशन के बीच वह काफी पॉपुलर हैं। उनकी डांस वीडियो से लेकर फाइटिंग वीडियो तक सोशल मीड़िया पर काफी पंसद किया जाता है। एक्ट्रेस आम तौर पर इनरवियर ब्रांड्स के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

यह भी पढ़ें ......गोरखपुर महोत्‍सव का हुआ आगाज,बॉलीवुड और भोजीवुड के कलाकारों की सजेगी महफिल

राजकुमार राव

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के बीच का प्यार किसी से छुपा नहीं है। आए दिन उनकी कोई ना कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती है। पैड पार्टनरशिप के जरिए इन दोनों के लव को डी इनकैश किया गया।

यह भी पढ़ें ......2018 में बॉलीवुड सेलेब्स पर बरसा इन बीमारियों का कहर, सोनम कपूर भी लिस्ट में

राधिका आप्टे

अपनी दमदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली राधिका आप्टे ने फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरिज से भी काफी नाम कमाया। प्रोफेशनल लाइफ की इस शोहरत को इनकैश करने में राधिका भी पीछे नहीं हैं। आए दिन वह वह अपनी फोटो शूट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story