सोसाइटी आइकन अवार्ड्स में शामिल हुए कई सेलेब्स, इवेंट में गरमाया पाक स्टार मुद्दा

suman
Published on: 3 Oct 2016 10:49 AM GMT
सोसाइटी आइकन अवार्ड्स में शामिल हुए कई सेलेब्स, इवेंट में गरमाया पाक स्टार मुद्दा
X

awards2

मुंबई: सोसाइटी आइकन अवार्ड्स में हाई सोसाइटी को सम्मानित किया गया। सिनेमा और फैशन जगत की कई हस्तियां शामिल हुई, लेकिन इस इवेंट में भी गरमाया रहा पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन करने का मुद्दा।

सोसाइटी अवार्ड्स हर साल फैशन और सिनेमा से जुड़े लोगों को दिया जाता है। इस साल भी ये शानदार इवेंट हुआ जिसमें गुलशन ग्रोवर, भूमिका चावला, पूनम ढिल्लन, राकेश रोशन,मुग्धा गोड्स सहित कई कलाकार शामिल हुए।

आगे की स्लाइड्स में देखे सोसाइटी आइकन अवार्ड्स की फोटोज...

socity

हाई सोसाइटी, फैशन और बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी हस्तियां, जिन्हें सोसाइटी मैग्जीन ने सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में राकेश, रौशन, पूनम ढिल्लन, अल्का याज्ञनिक के नाम शामिल है। आर माधवन और अल्का याज्ञनिक ने इस समारोह का आगाज़ किया, लेकिन इस पूरे समारोह में इंवेंट से इतर पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन करने का मुद्दा गरमाया रहा।

आगे की स्लाइड्स में देखे सोसाइटी आइकन अवार्ड्स की फोटोज...

happy-bday

जहां अन्नू मलिक ने पाक स्टार के सवाल पर कहा कि हमारे देश से बड़ा कोई देश नहीं था और देश के आगे किसी की कोई औकात नहीं, इसलिए देश जरूरी है और सलमान सपोर्ट करें या नहीं, लेकिन वे देश के साथ है।

वहीं सोनाली कुलकर्णी ने कहा कि जो देश तय करता है वही नियम है और वही वे मानती है और हमारे जवानों की शहादत से हम सभी को धक्का लगा है।

आगे की स्लाइड्स में देखे सोसाइटी आइकन अवार्ड्स की फोटोज...

akessh

गुलशन ग्रोवर ने भी देश से प्रेम की बात कहकर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं राकेश रौशन से कंगना रनौत के हालिय़ा बयान पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि वक्त जवाब देगा।

suman

suman

Next Story