×

देखें इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियोे, नन या कुछ और, क्या है सोफिया का सच?

suman
Published on: 10 Sept 2016 4:21 PM IST
देखें इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियोे, नन या कुछ और, क्या है सोफिया का सच?
X

मुंबई: जब से बिग बॉस-7 फेम सोफिया हयात ने एलान किया था कि वो ग्लैमर से हटकर अब नन बन गई है तो उनके चाहने वालों में इस खबर से कुछ मायूसी छा गई थी। अपने एलान में सोफिया ने कहा कि उनका नन बनने का बाद नाम गेआ मदर सोफिया है।

sofia-hyaat

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए क्या है सोफिया के नन और ग्लैमर का सच...

इस एलान के बाद से वे पब्लिक प्लेस में योगिनी वाले सफेद कपड़ों में भी दिखी। सोफिया ने तो टैटू भी गुदवा लिया था जो धार्मिक प्रतीक से संबंधित था और वे माथे पर ओम की बिंदी भी लगाती थी. कलर्स के 'कॉमेडी नाइट बचाओ शो' में वे इस तरह योगिनी के लुक में दिखीं थी।

सोफिया नन नहीं रहीं, इसका खुलासा खुद सोफिया ने ही किया है। सोफिया के इंस्टाग्राम पर अपने नए वीडियो पोस्ट से कुछ ऐसा ही बता रही है। वीडियो में मदर गेआ सोफिया ग्लैंमरस अवतार में दिख रही है।

sofia

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए क्या कहा सोफिया ने...

वीडियो कैप्शन में सोफिया ने लिखा है 'नमस्ते मैं गेआ सोफिया हूं। आप सोच रहे होंगे कि मैं कौन हूं। (मैं कौन हूं) ये सच यहां हैं।' वीडियो में सोफिया अलग-अलग अवतार में दिख रही हैं। नए अवतार के बावजूद सोफिया कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अब भी मदर लिखा हुआ है।

सोफिया हयात ने नहाते हुए भी अपना वीडियो पोस्ट किया है और लिखा- 'माइनस 132 डिग्री टेम्प्रेचर में अविश्वसनीय ठंड।'



suman

suman

Next Story