×

इस मशहूर बॉलीवुड सिंगर ने सलमान खान को बताया 'कागजी टाइगर'

बॉलीवुड सिंगर सोना मोहापात्रा ने एक्टर सलमान खान पर निशाना साधा है। सोना मोहापात्रा ने सलमान खान की फिल्म 'भारत' को लेकर उन्हें खरी-खरी सुनाई है। साथ ही सोना महापात्रा ने सलमान को 'कागज का टाइगर' तक कह दिया है।

Dharmendra kumar
Published on: 17 Jun 2019 9:28 PM IST
इस मशहूर बॉलीवुड सिंगर ने सलमान खान को बताया कागजी टाइगर
X

मुंबई: बॉलीवुड सिंगर सोना मोहापात्रा ने एक्टर सलमान खान पर निशाना साधा है। सोना मोहापात्रा ने सलमान खान की फिल्म 'भारत' को लेकर उन्हें खरी-खरी सुनाई है। साथ ही सोना महापात्रा ने सलमान को 'कागज का टाइगर' तक कह दिया है।

सोना महापात्रा ने बिना नाम लिए सलमान खान पर निशाना साधा। सिंगर सोना मोहापात्रा ने फिल्म 'भारत' की कमाई को लेकर बॉक्स ऑफिस इंडिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सवाल किया, 'आप उस सुपरस्टार को क्या कहेंगे जिसने जनता में इतने प्रमोशन और प्रचार के बाद भी एक सिंगल तक नहीं दिया?'

यह भी पढ़ें...ऐसा दिखता है ‘मशहूर डाॅ गुलाटी’ का बेटा, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

सोना मोहापात्रा ने अपने खुद ही किए सवाल का जवाब देते हुए उन्हें 'कागजी टाइगर' कहा। इतना ही सोना मोहापात्रा ने कहा, 'डियर इंडिया। ऐसे कागजी टाइगर्स को पूजना बंद करो। चलो किन्हीं और ज्यादा काबिल हीरो को ढूंढते हैं।'

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सोना मोहापात्रा ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पर निशाना साधा है, इससे पहले भी सोना ने ऐसा किया है।

यह भी पढ़ें...पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी के इस ऐलान के बाद डॉक्टरों ने खत्म किया हड़ताल

कुछ दिनों पहले सोना मोहापात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें उन्होंने सलमान खान को लेकर लिखा था, 'डियर ट्विटर, मैं इस व्यक्ति को फॉलो नहीं करती और आपसे अनुरोध करती हूं कि आप अपने एल्गोरिदम को सजग करें और मेरे टाइमलाइन पर अपने एडवरटीजमेंट ट्वीट न करें।'



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story