×

रिलीज हुआ ‘अकीरा’ का ट्रेलर, दिखा सोनाक्षी का दमदार कैरेक्टर

shalini
Published on: 5 July 2016 12:25 PM IST
रिलीज हुआ ‘अकीरा’ का ट्रेलर, दिखा सोनाक्षी का दमदार कैरेक्टर
X

[nextpage title="next" ]

akira

मुंबई: बॉलीवुड में दबंग से एंट्री करने वाली रज्जो यानी की सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म ‘अकीरा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह ट्रेलर काफी दमदार है। एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा काफी खतरनाक स्टंट्स करती नजर आ रही हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है इस फिल्म का सरप्राइजिंग एलिमेंट

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

anurag kashyap

बता दें कि इस फिल्म में सोनाक्षी के दमदार रोल को देखकर आप हैरान तो होंगे ही, लेकिन उससे भी ज्यादा हैरानी आपको तब होगी, जब आप फिल्म में अनुराग कश्यप को एक करप्ट पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे।

आगे की स्लाइड में देखिए अकीरा का ट्रेलर

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद सोनाक्षी के फैंस बड़ी ही बेसब्री से उनकी फिल्म ‘अकीरा’ का वेट कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी है। जो मुंबई पढ़ने जाती है और उसे कॉलेज में किसी मर्डर केस में फंसाने की कोशिश की जाती है। लेकिन बाद में अकीरा सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाती है और करप्ट ऑफिसर्स को मजा चखाती है।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story