×

दबंग की रज्‍जो बनेंगी जर्नलिस्‍ट, साड़ी से बढ़ाई थी अपने फैंस की लिस्ट

shalini
Published on: 2 Jun 2016 2:07 PM IST
दबंग की रज्‍जो बनेंगी जर्नलिस्‍ट, साड़ी से बढ़ाई थी अपने फैंस की लिस्ट
X

मुंबई: आज दबंग गर्ल अपना 29वां जन्‍मदिन मना रही हैं। खबरों की मानें तो सोनाक्षी सिन्‍हा एक फैशन डिजायनर बनना चाहती थी पर किस्‍मत में इनकी एक्‍ट्रेस बनना लिखा था। बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान के साथ इन्‍होंने फिल्‍मी दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वे एक से बढ़कर एक हिट फिल्‍में करती चली गई। कहा जाता है कि बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने साड़ी पहनकर लोगों को अपना दीवाना बनाया है। सोनाक्षी ने अब तक न तो किस सीन किया है और न ही बिकनी पहनी है। फिल्‍म 'लुटेरा' में उन्‍होंने एक ही गाने में 9 अलग-अलग साड़ियां पहनी थी जो कि काफी महंगी थी।

sonakshi dabang सोनाक्षी सिन्हा- फाइल फोटो

जल्द ही दबंग की रज्जो को आप हाथों में डायरी और पेन लेकर फिल्मी पर्दे पर देखेंगे। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पाकिस्तानी नॉवेल ‘कराची, यू आर किलिंग मी' पर बन रही बॉलीवुड फिल्म में जर्नलिस्ट के रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म साल 2014 में प्रकाशित जर्नलिस्ट-राइटर सबा इम्तियाज की कॉमेडी और क्राइम-थ्रिलर बुक के केंद्र में कराची में रहने वाली 20 वर्षीय रिपोर्टर आयशा खान की कहानी है।

नॉवेल के नाम पर है फिल्‍म का नाम

-इस फिल्म का नाम ‘नूर’ नॉवेल के बेस पर रखा गया है।

-सबा ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।

-उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी सोनाक्षी सिन्हा की कई तस्वीरों को भी पोस्ट किया। यह फिल्म भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा बना रहे हैं।

sonakshi सोनाक्षी सिन्हा का जर्नलिस्ट लुक

दिखेगा सोनाक्षी का अलग अलग लुक

-इसके अलावा ऐनालिस्‍ट तरण आदर्श ने भी सोनाक्षी के पहले लुक को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

-फर्स्‍टलुक में सोनाक्षी पहली तस्‍वीर में सलवार-कमीज में और दूसरी तस्‍वीर में व्‍हाइट टी के साथ कैप में नजर आ रही है।

-इन दिनों सोनाक्षी आगामी फिल्म अकीरा और फोर्स 2 की शूटिंग में बिजी हैं।

-देखते हैं सोनाक्षी अपनी दोनों फिल्मों में अलग अलग लुक से ऑडियंस को इम्प्रेस करती हैं या नहीं।

sonakshi dabang सोनाक्षी सिन्हा का नया जर्नलिस्ट लुक



shalini

shalini

Next Story