×

एक बार फिर 'राधा नाचेगी' पर थिरकने को तैयार हैं सोनाक्षी सिन्हा

By
Published on: 24 Nov 2017 3:43 PM IST
एक बार फिर राधा नाचेगी पर थिरकने को तैयार हैं सोनाक्षी सिन्हा
X

मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा रियलिटी शो 'ओम शांति ओम' के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में फिल्म 'तेवर' के गाने 'राधा नाचेगी' पर कदम थिरकाती नजर आएंगी।

उनका कहना है कि इस गीत के साथ उनकी खूबसूरत यादें जुड़ी हैं।

सोनाक्षी ने कहा, "'राधा नाचेगी' गीत 'ओम शांति ओम' के ग्रैंड फिनाले के लिए पूरी तरह सही है। गीत की प्यारी खूबसूरत यादें हैं और इस पर नृत्य करना मेरे लिए सुखद है।"

'ओम शांति ओम' के बारे में सोनाक्षी ने कहा, "यह शो हमेशा मेरे दिल के करीब है। मैं सभी प्रतियोगियों, सह-निर्णायक शेखर रवजियानी और कनिका कपूर को याद करूंगी और अद्भुत मेजबान अपारशक्ति खुराना को भी बहुत याद करूंगी।"

-आईएएनएस

Next Story