TRENDING TAGS :
क्यों Mukesh Khanna से चिढ़ीं Sonakshi Sinha, जानिए क्या है पूरा मामला
Sonakshi Sinha Vs Mukesh Khanna: सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना के बारे में ऐसा कुछ कह दिया है, कि उनका पोस्ट वायरल हो गया है।
Sonakshi Sinha Vs Mukesh Khanna: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनीं रहतीं हैं, खास तौर पर तब से जब से वह जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधी हुईं हैं। जी हां! सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते हैं और खूब सुर्खियां भी बटोरते हैं। वहीं इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा अपनी लेटेस्ट कंट्रोवर्सी की वजह से खबरों में आ गईं हैं, दरअसल उन्होंने मुकेश खन्ना के बारे में ऐसा कुछ कह दिया है, कि उनका पोस्ट वायरल हो गया है।
मुकेश खन्ना पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनेता मुकेश खन्ना पर निशाना साधते हुए अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मुकेश खन्ना के बारे में बहुत कुछ कहा है। सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, "प्रिय महोदय, मुकेश खन्ना जी…मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा जिसमें कहा गया था कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने कई साल पहले एक शो में रामायण के बारे में एक सवाल का सही जवाब नहीं दिया था। सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें उसी सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने सिर्फ मेरा नाम लेना जारी रखा।"
सोनाक्षी ने आगे कहा, " हां मैं उस दिन ब्लैंक थी। ये ह्यूमन टेंडेंसी है कि वो भूल जाता है कि कौन संजीवनी बूटी लेकर आया था लेकिन आप लगता है भगवान राम के माफ कर देने वाली सीख के बारे में भूल गए हैं। अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, वो कैकयी को माफ कर सकते हैं। अगर वो रावण को भी युद्ध के बाद माफ कर सकते हैं तो आप भी इन छोटी चीजों को छोड़ सकते हैं। मुझे आपकी माफी की जरुरत नहीं है। मैं निश्चित रूप से चाहती हूं कि आप भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार दोहराना बंद करें, ताकि मैं और मेरा परिवार खबरों में न आएं, और अंत में, अगली बार जब आप मेरे पिता के मुझमें डाले गए संस्कारों के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करें...... तो कृपया याद रखें कि यह उन संस्कारों के कारण ही है कि मैंने जो कुछ भी कहा है, वह बहुत सम्मानपूर्वक है, जब आपने मेरी परवरिश के बारे में कुछ अप्रिय बयान देने का फैसला किया था। मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं, धन्यवाद और सादर, सोनाक्षी सिन्हा।"
सोनाक्षी सिन्हा ने क्यों कहा ऐसा
अब यदि आपको ये बताएं कि सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना के बारे में ऐसा क्यों कहा तो दरअसल मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाया, वो भी सालों पुरानी बात लेकर, दरअसल सोनाक्षी सिन्हा भगवान हनुमान से जुड़े सवाल का जवाब केबीसी में नहीं दे पाईं थीं, इस वजह से मुकेश खन्ना आज तक उनका मजाक उड़ाते हैं और अब सोनाक्षी सिन्हा ने इसी बात पर जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है।