×

हो गया खुलासा: 'टोटल धमाल' में आइटम नंबर से धमाल मचाएंगी सोनाक्षी

Manali Rastogi
Published on: 20 Aug 2018 12:34 PM IST
हो गया खुलासा: टोटल धमाल में आइटम नंबर से धमाल मचाएंगी सोनाक्षी
X

मुंबई: साल की शुरूआत में इंद्र कुमार की आगामी फिल्म 'टोटल धमाल' का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। अब खबर आ रही है कि इस मल्टीस्टारर फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक धांसू आइटम नबंर करने जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी अपनी आगामी फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में भी अपनी इमेज से कहीं डिफरेंट लुक में नजर आएंगी।

बात करें 'टोटल धमाल' की स्टार कास्ट अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अजय बच्चन, रितेश देशमुख और अरशद वारसी जैसे दिग्गज स्टार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल : 50 रुपए लेकर पहुंचे थे हीरो बनने, तंगी के कारण बेचना पड़ा था लकी बंगला

सोनाक्षी के हालिया ट्रांसफॉर्मेशन को देखते हुए उन्हें आइटम नंबर में देखना निश्चित रूप से दिलचस्प होगा। हालांकि, अभी तक 'टोटल धमाल' के इस ट्रैक के बारे बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है, क्योंकि अभी निर्माता इस आइटम नंबर को अंतिम रूप देने लगे हुए हैं।

लेकिन सोनाक्षी सिन्हा अगले महीने तक इसकी शूटिंग शुरू करेंगी। बता दें कि फिल्म 'टोटल धमाल' को इंद्र कुमार निर्देशित कर रहे हैं। यह धमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट है। फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story