×

OMG ! सोनम की ये 8 मूवीज हुई हिट, तो पापा अनिल ने कह दी ये बात.....

Charu Khare
Published on: 3 July 2018 12:37 PM IST
OMG ! सोनम की ये 8 मूवीज हुई हिट, तो पापा अनिल ने कह दी ये बात.....
X

मुंबई : अभिनेता अनिल कपूर ने बेटी सोनम कपूर को उनकी लगातार आठ फिल्में हिट होने पर बधाई दी। अनिल ने सोनम को करियर में अच्छे विकल्प चुनने के लिए सराहा।

सोनम कपूर की उपलब्धियों से खुश अनिल ने ट्वीट कर कहा, "कुछ चुनाव जो हमारी जिंदगी बना देते हैं। सोनम तुमने कुछ ऐसे चुनाव किए, जो बहुत अच्छे थे, पटकथाओं के तौर पर, डायरेक्टर और कंटेट के तौर पर, तुम्हारा हार्ड वर्क और कमिटमेंट ने लगातार 8 फिल्मों को हिट किया। बहुत खुश हूं और तुम पर गर्व है।"



उन्होंने सोनम की उन 8 हिट फिल्मों के पोस्टर्स भी कोलाज के साथ साझा किए। इन आठ फिल्मों में 'नीरजा', 'रांझणा', 'भाग मिल्खा भाग, 'पैडमैन', 'खूबसूरत', 'प्रेम रतन धन पायो', 'वीरे दी वेडिंग' और 'संजू' हैं।

सोनम कपूर को फिल्म 'नीरजा' के लिए बीते साल बेस्ट एक्ट्रेस के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में रणबीर कपूर के साथ 'सांवरिया' से की थी।

सोनम की अगली फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' है। इसमें वह राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी।



Charu Khare

Charu Khare

Next Story