×

सोनम कपूर नहीं छिपाती हैं अपनी उम्र, कहा- बताने में नहीं आती मुझे शर्म

shalini
Published on: 12 Jun 2016 11:32 AM IST
सोनम कपूर नहीं छिपाती हैं अपनी उम्र, कहा- बताने में नहीं आती मुझे शर्म
X

मुंबई: वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी उम्र बताने से परहेज करती हैं, लेकिन फैशन आइकन सोनम कपूर का कहना है कि उन्हें सब के सामने अपनी उम्र बताने में कोई शर्म नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार सोनम कपूर का कहना है "मैं 31 साल की हो गई हूं और मुझे लोगों को अपनी उम्र बताने में कोई शर्म नहीं आती।'

गौरतलब है कि सोनम कपूर की लास्ट रिलीज फिल्म 'नीरजा' को दर्शकों की बेहद पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। सोनम ने कहा कि बॉलीवुड में उनका पिछला साल काफी अच्छा बीता। इसके बारे में एक्ट्रेस सोनम का कहना है 'मेरा हर साल ही काफी जबरदस्त गुजरता है और अब इसमें आगे सुधार होता जा रहा है, मैं कभी किसी समय को अच्छा बुरा नहीं कहती, मैं ऐसे समय को जीना बेहतर समझती हूं।

सोनम का बर्थडे काफी बिजी गुजरा क्योंकि वह इस दौरान काम ही करती रहीं उनका कहना था "अपने बर्थडे या नए साल पर काम करना मेरे लिए आशीर्वाद की बात है। सोनम ने अपने फैंस के लिए एक मैसेज भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा था 'हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद, मुझे उम्मीद है लोगों को मेरा काम पसंद आ रहा होगा। "

बता दें कि सोनम कपूर अपनी बहन रयाया की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें करीना कपूर खान लीड कैरेक्टर निभाती नजर आएंगी। सोनम ने अपनी फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं बताया। लेकिन उनका कहना था कि वह जल्द एक फिल्म का अनाउंसमेंट करेंगी। सोनम कपूर ने बोली बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत 2007 की फिल्म 'सांवरिया' से की थी, जिसके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली थे। इस फिल्म में सोनम के साथ रणबीर कपूर ने भी डेब्यू किया था। फिल्म 'सांवरिया' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। सोनम ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'प्रेम रतन धन पायो', 'डॉली की डोली' और 'रांझना' शामिल हैं।



shalini

shalini

Next Story