×

बॉलीवुड की पहली महिला जिन्हें ''Variety magazine '' की लिस्ट में दिया गया स्थान

Variety's annual International Women’s Impact Report 2019 में सोनम कपूर के साथ 'Monica Albuquerque' और 'Michaela Coel' का इंटरव्यू दिया है। इतनी बड़ी हस्तियों के साथ अपना इंटरव्यू प्रकाशित होने से सोनम बहुत खुश हैं उन्होंने कहा कि 'यह उनके लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है खास कर विमेंस डे पर जारी इस रिपोर्ट से उन्हें इस बात कि लिए प्रेरित किया है कि वे अब जो भी करे और भी जिम्मेदारी से करे'। 

Roshni Khan
Published on: 9 March 2019 11:17 AM IST
बॉलीवुड की पहली महिला जिन्हें Variety magazine  की लिस्ट में दिया गया स्थान
X
बॉलीवुड की पहली महिला जिन्हें ''Variety magazine '' की लिस्ट में दिया गया स्थान

मुंबई: सोनम कपूर को ''Variety magazine'' में showbiz की दुनिया में ग्लोबली इम्पैक्टफुल हस्तियों की लिस्ट में शामिल किया है। 'Variety ' ने ये एनुअल रिपोर्ट 8 march को विमेंस डे पर जारी किया हैं। जिसमें शो बिजनेस की दुनिया से जुडी उन प्रभावशाली महिलाओं को चुना है। जिन्होंने अपनी प्रसिद्धी और कार्यो से मीडिया जगत को प्रभावित किया।

ये भी देखें:फिलीपीन में महसूस हुए भूकंप के झटके

Variety's annual International Women’s Impact Report 2019 में सोनम कपूर के साथ 'Monica Albuquerque' और 'Michaela Coel' का इंटरव्यू दिया है। इतनी बड़ी हस्तियों के साथ अपना इंटरव्यू प्रकाशित होने से सोनम बहुत खुश हैं उन्होंने कहा कि 'यह उनके लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है खास कर विमेंस डे पर जारी इस रिपोर्ट से उन्हें इस बात कि लिए प्रेरित किया है कि वे अब जो भी करे और भी जिम्मेदारी से करे'।

ये भी देखें:राहुल गांधी का तेलंगाना दौरा

सोनम कपूर एक फिल्मी परिवार से बिलोंग करती हैं। इनके पिता जाने-माने एक्टर अनिल कपूर हैं।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story