×

इस ब्रांड की ज्वेलरी के साथ ट्रेडिशनल लुक में दिखी सोनम कपूर, पहले ऐश करती थीं ऐड

suman
Published on: 26 Sept 2016 4:14 PM IST
इस ब्रांड की ज्वेलरी के साथ ट्रेडिशनल लुक में दिखी सोनम कपूर, पहले ऐश करती थीं ऐड
X

sonam-kapoor

मुंबई: एक्ट्रेस सोनम कपूर को कल्याण ज्वेलर्स ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। उसके बाद कल्याण ज्वेलर्स के शो रुम की ओपेनिंग के लिए सोनम चेन्नई में पहुंची। ओपनिंग सेरेमनी में सोनम कपूर ट्रेडिशनल अवतार में दिखीं। लाल रंग की साड़ी में सोनम बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

आगे की स्लाइड्स में देखें सोनम के ट्रेडिशनल अंदाज...

sonam-234

आपको पता होगा कि इससे पहले कल्याण ज्वैलर्स की ब्रांड एंबेसडर ऐश्वर्या राय बच्चन थीं, अब उनकी जगह सोनम कपूर ने ले ली है। सोनम ने इससे पहले लॉरियल में भी ऐश की जगह अपनी जगह बनाई थी।

आगे की स्लाइड्स में देखें सोनम के कानों में कितने खूबसूरत लग रहे है ट्रेडिशनल झूमके..

sonam2

लेकिन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आभूषण श्रृंखला कंपनी के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम करते रहेंगे। ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद अब सोनम कल्याण के खूबसूरत स्वर्ण एवं हीरे के आभूषणों का विज्ञापन करती नजर आएंगी।

आगे की स्लाइड्स में देखें सोनम कपूर की लाल साड़ी में खूबसूरत अंदाज...

sonammkapoor2

इस मौके पर एक्टर प्रभु भी मौजुद थे। इसके ब्रांड एंबेसडरों में एक्टर शिवराज कुमार और मंजू वारियर भी शामिल हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें सोनम के ट्रेडिशनल अंदाज...

sonam-lkapoor



suman

suman

Next Story