×

लता-सचिन का मजाक उड़ाने वाले के सपोर्ट में क्‍यों आई ये एक्‍ट्रेस

shalini
Published on: 1 Jun 2016 11:41 AM IST
लता-सचिन का मजाक उड़ाने वाले के सपोर्ट में क्‍यों आई ये एक्‍ट्रेस
X

मुंबई: बॉलीवुड स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर और क्रिकेट जगत के चहेते खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का मजाक बनाने वाली वीडियो को लेकर जहां पूरे इंडिया में नाराजगी छाई है। हर कोई वीडियो को बनाने वाले एआईबी कॉमेडियन तन्‍मय भट्ट विवादों को क्रिटीसाइज़ कर रहा है। बॉलीवुड जगत से लेकर पॉलिटिक्‍स से जुड़े लोग तन्‍मय की खूब आलोचना कर रहे हैं। ऐसे में तन्मय के लिए अभिनेत्री सोनम कपूर के समर्थन ने सबको हैरान कर दिया है।

सोनम ने कहा कि वो हैरान है कि लोग इस कॉमिक वीडियो को लेकर लोग ऐसा रिस्‍पांस क्‍यों कर रहे हैं।

सोनम कपूर ने लिखा,' प्‍यारे तन्‍मय मैं आपकी दोस्‍त होने के नाते जानती हूं कि आपने जो भी किया। किसी का दिल दुखाने के लिए नहीं किया। बस आपने तो लोगों को हंसाने के लिए ऐसा किया है।'

उन्‍होंने आगे लिखा,' क्‍या आप लोगों को नहीं लगता कि तन्‍मय भट्ट से बढ़कर कुछ चीजें हैं, जिनके बारे में बात की जानी चाहिए मैं लोगों के रिस्‍पांस से हैरान हूं।'

हाल ही में तन्‍मय ने अपने फेसबुक पेज पर 'Sachin vs Lata Civil War' नामक शीर्षक से ए‍क वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे सचिन और लता मंगेशकर का मुखौटा पहनकर इस बात को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं कि विराट कोहली, सचिन से बेहतर हैं या नहीं? इस बहस में उन्‍होंने कई आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल भी कर डाला।

वीडियो में लता के लिए कई पंचलाइनों का इस्तेमाल किया गया। जैसे कि ‘जॉन स्नो (अमेरिकी टीवी सीरिज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स' का एक किरदार) भी मर गया, आपको भी मर जाना चाहिए' और ‘आपका चेहरा ऐसा दिखता है जैसे कि किसी ने आपको आठ दिन तक पानी में रखा हो।'



shalini

shalini

Next Story