×

Sonakshi Sinha का सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म Jatadhara से फर्स्ट लुक, दिखा खूंखार अंदाज

Jatadhara Film Poster: वूमेंस डे के दिन Sonakshi Sinha ने अपनी एक नई फिल्म Jatadhara का ऐलान कर दिया है, साथ ही फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी रिवील किया है|

Shivani Tiwari
Published on: 8 March 2025 12:48 PM IST
Sonkashi Sinha First Look From Jatadhara
X

Sonkashi Sinha First Look From Jatadhara 

Sonkashi Sinha First Look From Jatadhara: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनीं रहतीं थीं, जी हां! जब से उनकी शादी जहीर इकबाल संग हुई है, वे लाइमलाइट में बनीं रहतीं हैं, लेकिन अब आज वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से खबरों में आ चुकीं हैं, दरअसल आज वूमेंस डे के दिन उन्होंने अपनी एक नई फिल्म Jatadhara का ऐलान कर दिया है, साथ ही फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी रिवील किया है, जो बहुत ही धमाकेदार है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

जटाधारा से सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक (Sonkashi Sinha First Look From Jatadhara)

पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की गलियारों में बज बना हुआ है कि सोनाक्षी सिन्हा अब साउथ इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने वाली हैं, वहीं अब जाकर इस खबर पर ऑफिशियल तौर से मुहर लग चुकी है, जी हां! सोनाक्षी सिन्हा ने आज अपनी साउथ डेब्यू फिल्म जटाधारा का ऐलान किया और साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील कर दिया है। सोनाक्षी सिन्हा का लुक पोस्टर में बेहद खतरनाक लग रहा है।

जटाधारा फिल्म की टीम द्वारा सोनाक्षी सिन्हा का जोरदार स्वागत किया गया है, वहीं यदि सोनाक्षी सिन्हा के लुक की बात करें तो वे बेहद अलग लुक में नजर आ रहीं हैं, पोस्टर सस्पेंस से भरपूर है, हालांकि जटाधारा से सामने आया सोनाक्षी सिन्हा के पोस्टर ने उनके फैंस को बेहद एक्साइटेड कर दिया है। फैंस कमेंट बॉक्स में सोनाक्षी के किरदार के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहें हैं।

एक्शन और सस्पेंस से भरपूर होगी फिल्म (Jatadhara First Look Poster)

अपकमिंग फिल्म जटाधारा सस्पेंस और एक्शन से भरपूर होने वाली है, यह एक तेलुगु फिल्म है, वहीं इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू भी कर रहीं हैं। सोनाक्षी सिन्हा के साथ इस फिल्म में सुधीर बाबू लीड रोल में हैं, वेंकट कल्याण फिल्म को निर्देशित कर रहें हैं। बताते चलें कि सोनाक्षी सिन्हा 10 मार्च से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story