Sonu Kakkar ने खत्म किया अपने भाई Tony और बहन Neha Kakkar से अपना रिश्ता, क्या है वजह

Sonu Kakkar Post: सोनू कक्कड़ ने अपने दोनों सिबलिंग्स टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ से अपना रिश्ता खत्म कर लिया है

Shivani Tiwari
Published on: 12 April 2025 7:13 PM IST
Sonu Kakkar ने खत्म किया अपने भाई Tony और बहन Neha Kakkar से अपना रिश्ता, क्या है वजह
X

Sonu Kakkar Post: बॉलीवुड जगत से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जी हां! सिंगर और सॉन्ग राइटर सोनू कक्कड़ ने अपने दोनों सिबलिंग्स टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ से अपना रिश्ता खत्म कर लिया है, उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी। सोनू कक्कड़ के इस पोस्ट को देख हर कोई हैरान रह गया है और सब यही जानना चाह रहें हैं कि आखिर किस वजह से सोनू कक्कड़ ने अपनी सगी बहन और भाई से अपना रिश्ता हमेशा के लिए खत्म कर दिया है।

सोनू कक्कड़ का चौंकाने वाला पोस्ट (Sonu Kakkar Latest Social Media Post)

बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री में कक्कड़ फैमिली बेहद मशहूर है, जी हां! हम बात कर रहें हैं सोनू कक्कड़, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की। ये तीनों भाई बहन बहुत ही मेहनत करके आन इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं, इनके आपसी प्यार का उदाहरण हर कोई देता था, लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी वजह से यह फैमिली सुर्खियों में आ चुकी है।



नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ ने एक पोस्ट कर बताया का उन्होने अपने भाई बहन (नेहा व टोनी) से नाता तोड़ लिया है। यह पोस्ट देखते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। जी हां! सोनू कक्कड़ ने अपने पोस्ट में लिखा है, "आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं। मेरा यह निर्णय गहरी भावनात्मक पीड़ा से आया है, और मैं आज वास्तव में निराश हूं।" सोनू कक्कड़ द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, हर कोई हैरान रह गया है कि आखिर सिंगर ने किस वजह से अपने भाई बहन से रिश्ता तोड़ दिया है। हालांकि सोनू कक्कड़ ने अपने पोस्ट में इसका खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने किस वजह से ये कदम उठाया, हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की बातें करने लगें हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story