TRENDING TAGS :
Fateh 2: सोनू सूद बनाएंगे फतेह 2, बॉलीवुड का ये सुपरस्टार भी आएगा नजर
Sonu Sood Fateh 2: सोनू सूद ने फतेह के सीक्वल का भी ऐलान कर दिया है, जी हां! सोनू सूद ने बता दिया कि वे अपनी फिल्म फतेह का सीक्वल बनाएंगे।
Sonu Sood Fateh 2: कोरोना काल में लोगों के मसीहा बनें सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह की वजह से खबरों में हैं, जी हां! सोनू सूद की फिल्म फतेह आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फतेह फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं कुछ दशकों की फिल्म पसंद भी नहीं आई। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है, इसी बीच अब सोनू सूद ने फतेह के सीक्वल का भी ऐलान कर दिया है, जी हां! सोनू सूद ने बता दिया कि वे अपनी फिल्म फतेह का सीक्वल बनाएंगे।
फतेह फिल्म का बनेगा सीक्वल (Sonu Sood Fateh 2)
बता दें कि सोनू सूद की फिल्म फतेह में उनके एक्शन की खूब तारीफ की जा रही है। फतेह फिल्म के रिलीज होते ही सोनू सूद ने फतेह के सीक्वल का भी खुलासा कर दिया। दरअसल सोनू सूद ने हाल ही में ट्विटर पर अपने फैंस के साथ सवाल जवाब किया, इस दौरान ही सोनू सूद के एक फैन ने उनसे पूछा कि हैप्पी न्यू ईयर फिल्म को 10 साल से ज्यादा हो गए, क्या वे शाहरुख खान के साथ फिर कोई फिल्म बनाने का प्लान कर रहें हैं।
फैन के इस सवाल के जवाब में सोनू सूद ने कुछ ऐसा कहा, जिसकी चर्चा होने लग गई है। सोनू सूद ने कहा, "फतेह 2 प्लान कर लेंगे भाई के साथ।" इसके साथ उन्होंने शाहरुख खान को टैग किया और दिल वाला इमोजी बनाया। सोनू सूद के इस जवाब के बाद से ही फतेह 2 की चर्चा होने लग गई है, वहीं फैंस तो खुशी से उछल पड़े हैं, क्योंकि सोनू सूद ने कहा है कि वे फतेह 2 किंग खान के साथ बना सकते हैं।
फतेह फिल्म की स्टार कास्ट (Fateh Movie Star Cast)
सोनू सूद की आज ही रिलीज हुई फिल्म फतेह की बात करें तो इसमें जैकलिन फर्नांडीस लीड रोल में हैं। सोनू सूद ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया है, जी हां! सोनू सूद की ये डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है। फिल्म आज रिलीज हो गई है, इसे आप कभी भी अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।