×

सोनू सूद हुए इमोशनल,लिखा-इन दो खास लोगों के नाम दिल छूने वाला पोस्ट

suman
Published on: 13 Jan 2019 8:13 AM IST
सोनू सूद हुए इमोशनल,लिखा-इन दो खास लोगों के नाम दिल छूने वाला पोस्ट
X

जयपुर: 'सिम्बा' ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म में रणवीर सिंह, सारा अली खान और सोनू सूद हैं। सोनू ने फिल्म में यशवंत रानाडे का रोल निभाया था। फिल्म की सफलता मनाने के बाद अब सोनू ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। सोनू ने अपने मम्मी-पापा के लिए लिखा, 'आज जब मैं बैठा था तब कई लोगों ने मेरी नई फिल्म की सफलता के लिए मुझे शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया। मैं इस दौरान एक कॉल को बहुत मिस किया। एक कॉल आप दोनों की ओर से। वो कॉल जो मेरी हर छोटी उपलब्धियों पर मिलती थी। आप आपके बिना सब कुछ अधूरा सा लग रहा है।'

सोनू ने फिर आगे लिखा, 'काश कि मैं आपके साथ थिएटर में बैठकर अपनी फिल्म को देख पाता। मेरे स्ट्रगल के दिनों में मैं आपसे दूर था लेकिन लोगों की तालियां और सीटियां हर एक चीज को अच्छे से बयां कर देते हैं।' साल 2018 बॉक्सऑफिस के लिए काफी धमाकेदार रहा। ‘संजू’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘राज़ी’, ‘स्त्री’ और ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकडा आराम से पार कर लिया। ‘सिम्बा’ 2018 की 13वीं फिल्म है जिसने ये कमाल किया है।



suman

suman

Next Story