×

OMG! 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के लिए इस एक्टर ने खुद किए सारे स्टंट

Manali Rastogi
Published on: 7 July 2018 8:40 AM IST
OMG! मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के लिए इस एक्टर ने खुद किए सारे स्टंट
X

नई दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में सभी स्टंट उन्होंने खुद किए और इसका आनंद लिया। 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म है। इसके निर्देशक कृष हैं और इसका निर्माण कमल जैन और निशांत पिट्टी के सहयोग से 'जी स्टूडियो' कर रहा है। फिल्म में कंगना रनौत शीर्षक भूमिका निभा रही हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: हैप्पी बड्डे माही! अनहोनी को भी होनी कर देते हैं धोनी

सोनू की ओर से आईएएनएस को मिले एक बयान के मुताबिक, सोनू ने फिल्म में ढेर सारा एक्शन और तलवारबाजी की है। सोनू ने कहा, "मुझे खुद के स्टंट करने में मजा आता है और यह मुझे ऊर्जावान रखता है। मुझे लगता है कि इस तथ्य से भी आत्मविश्वास आता है कि आप जानते हैं कि चीजों व्यवस्थित हैं।"

उन्होंने कहा, "जब आप एक प्रतिभाशाली निर्देशक, ढेर सारे कलाकारों और शानदार तकनीकी टीम के साथ काम करते हैं, तो गलत होने का सवाल ही नहीं।" एक सूत्र के मुताबिक, निर्माताओं ने उन्हें 'बॉडी डबल' लेने का सुझाव दिया था लेकिन सोनू ने मुंबई और हैदराबाद में शूटिग के दौरान सारे खतरनाक स्टंट खुद दिए।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story