×

इस दिवाली एकता कपूर पहुंची 'The Kapil Sharma Show ' के सेट पर, कृष्णा अभिषेक ने उन्हें दिया यह अतरंगी तोहफा

Ekta Kapoor The Kapil Sharma Show: टीवी की क्वीन निर्माता एकता कपूर भी अपने पिता, मशहूर एक्टर जीतेंद्र के साथ ' द कपिल शर्मा शो' में नज़र आने वाली हैं।

Priya Singh
Report Priya SinghPublished By Shweta
Published on: 2 Nov 2021 5:57 PM IST
Ekta Kapoor reached the comedy show The Kapil Sharma
X

एकता कपूर पहुंची कॉमेडी शो ' द कपिल शर्मा (फोटो सोशल मीडिया)

Ekta Kapoor The Kapil Sharma Show: टेलीविजन की दुनिया में बतौर प्रोड्यूसर अपना सिक्का चलाने वाली निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) इस दिवाली कॉमेडी शो ' द कपिल शर्मा के सेट ' (The Kapil Sharma) पर जा पहुंची हैं। आइए जानते हैं कि उनके इस सेट पर आने से क्या कुछ खास होने वाला है। वास्तविक दुनिया के साथ - साथ इस वक़्त टेलीविजन की दुनिया में भी दीपावली का त्योहार (tv duniya me diwali) बेहद शानदार तरीके से मनाया जा रहा है। ऐसे में टेलीविजन के कई दिग्गज पर्सनालिटी चैट शोज़ को और भी मनोरंजक बनाने के लिए उस ओर शिरकत कर रहे हैं। इसी क्रम में टीवी की क्वीन निर्माता एकता कपूर (TV Queen Producer Ekta Kapoor) भी अपने पिता, मशहूर एक्टर जीतेंद्र (famous actor jeetendra) के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो (Kapil Sharma Shows) ' द कपिल शर्मा शो'में नज़र आने वाली हैं।

सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टा हैंडल ने कॉमेडी शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर (The Kapil Sharma Show promo video) करते हुए यह जानकारी दी है। प्रोमो वीडियो में एकता ने हरे रंग की एक ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रखी है। वो अपने पिता जीतेंद्र के साथ शो में एंट्री लेती हैं। अभिनेता जीतेंद्र ने काला रंग का सूट पहन रखा है। वीडियो में शो के सदस्य कृष्णा अभिषेक और किकु शारदा निर्माता एकता और जीतेंद्र का मनोरंजन करते दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो में कृष्णा एक्टर धर्मेंद्र के एक फिल्मी किरदार ' धर्म ' के अवतार में नजर आ रहे हैं। वहीं किकु शारदा अभिनेता सनी देओल की नकल करते दिखाई दे रहे हैं।

प्रोमोशनल वीडियो में कृष्णा अभिषेक (The Kapil Sharma Show Krushna Abhishek) , एकता कपूर को एक गिफ्ट देने की इच्छा जाहिर करते हैं। वह गिफ्ट होता है, ढेर सारे नकली साँपों का झुंड। कृष्णा अभिषेक के इस गिफ्ट को देखकर एकता कपूर जहाँ शॉक्ड हो जाती हैं। वहीं शो में मौजूद बाकी दर्शक इसे देख खिल - खिलाकर हँसने लगते हैं। किकु शारदा के यह पूछने पर कि कृष्णा यह क्या कर रहे हैं। कृष्णा अभिषेक जवाब देते हैं, ' ये सांप फार्म हाउस में बहुत स्ट्रगल करते रहते हैं। मैंने कहा एकता जी से मिलो ये तुम्हारा करियर बना देंगी। ' कृष्णा अभिषेक का यह जोक सुनकर वहाँ मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हँसने लगें।

दिवाली के अवसर पर एकता कपूर के घर शानदार पार्टी का आयोजन

बता दें कि टीवी की एकता कपूर ने बीती रात अपने घर पर एक शानदार दिवाली पार्टी (ekta kapoor ke ghar diwali party) का आयोजन किया था। जिसमें टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े उनके खास दोस्त शामिल हुए थें। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी और करिश्मा तन्ना के साथ उनकी तस्वीर खूब साझा की जा रही है। एकता कपूर हर साल दिवाली के खास मौके पर अपने घर पर शानदार पार्टी का आयोजन करती हैं और उनके दोस्त उस पार्टी का हिस्सा होते हैं।



Shweta

Shweta

Next Story