TRENDING TAGS :
Sooraj Pancholi के हाथ लगी बड़ी फिल्म, सुनील शेट्टी व विवेक ओबेरॉय संग करेंगे काम, जानिए फिल्म की कहानी
Kesari Veer Star Cast: सूरज पंचोली की नई फिल्म का ऐलान किया जा चुका है, जिसका टाइटल केसरी वीर: द लीजेंड ऑफ सोमनाथ है।
Sooraj Pancholi Film Kesari Veer: अभिनेता सूरज पंचोली का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा, उन्होंने बहुत ही कम फिल्में की, वो भी फ्लॉप रहीं, वहीं अब एक बार फिर वे अपनी नई फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। जी हां! सूरज पंचोली की नई फिल्म का ऐलान किया जा चुका है, जिसका टाइटल केसरी वीर: द लीजेंड ऑफ सोमनाथ है। इस फिल्म में सूरज पंचोली के साथ कई बेहतरीन कलाकार हैं, चलिए आपको सूरज पंचोली की केसरी वीर फिल्म के बारे में विस्तार से बताते हैं।
केसरी वीर फिल्म के कलाकार (Kesari Veer Star Cast)
मंगलवार को सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर का ऐलान किया गया, जिसमें सूरज पंचोली के साथ ही सुनील शेट्टी, आकांक्षा शर्मा और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य किरदारों में हैं। केसरी वीर: द लीजेंड ऑफ सोमनाथ फिल्म का ऐलान करते हुए मेकर्स ने बताया कि फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जल्द ही रिवील किया जाएगा।
क्या होगी फिल्म की कहानी (Kesari Veer Movie Story)
केसरी वीर: द लीजेंड ऑफ सोमनाथ फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी 14वीं सेंचुरी में सेट की गई है, जिसमें उन योद्धाओं की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो विवेक ओबेरॉय फिल्म में विलेन का रोल निभाते दिखाई देंगे, वहीं सूरज पंचोली वीर हमीरजी गोहिल की भूमिका में नजर आएंगे।
कब रिलीज होगी फिल्म केसरी वीर (Kesari Veer Movie Release Date)
विवेक ओबेरॉय, सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन खबर है कि आधे से अधिक फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है, ऐसे में ये फिल्म इस साल अंत तक या फिर 2026 की शुरुआत में रिलीज़ हो सकती है। प्रिंस धीमान द्वारा निर्देशित इस फिल्म को चौहान स्टूडियो के तहत कनु चौहान द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।