×

Sooraj Pancholi 7 साल से इस हसीना को कर रहे हैं डेट, कहा- 'मैं एक खूबसूरत रिश्ते में हूं'

Sooraj Pancholi: एक्टर सूरज पंचोली की पर्सनल लाइफ काफी मुश्किल भरी रही है, लेकिन इस मुश्किल वक्त में कोई थी, जो हमेशा उनके साथ रहीं। आइए आपको बताते हैं कौन है वो हसीना, जिसे एक्टर डेट कर रहे हैं।

Ruchi Jha
Published on: 10 Sept 2023 4:58 PM IST
Sooraj Pancholi 7 साल से इस हसीना को कर रहे हैं डेट, कहा- मैं एक खूबसूरत रिश्ते में हूं
X

Sooraj Pancholi: बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली की पर्सनल लाइफ कितनी मुश्किल भरी रही है, ये किसी से छिपा नहीं है। जिया खान की आत्महत्या के बाद सूरज ने कई साल जेल में बिताए। हालांकि, आखिरी में वह इस केस से उबर गए और अब एक बार फिर अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान दे रहे हैं। बहुत जल्द एक्टर का म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है, जिसके प्रमोशन में सूरज काफी मेहनत कर रहे हैं। इस दौरान सूरज ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे।

जिया खान को लेकर क्या बोले सूरज पंचोली?

दरअसल, अपने हालिया इंटरव्यू में सूरज पंचोली ने अपनी रिलेशनशिप और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की और बताया कि जिया खान के साथ उनका रिलेशनशिप बेहद कम समय के लिए रहा था। सूरज ने कहा- ''मैं 7 सालों से एक बेहद खूबसूरत रिलेशनशिप में हूं। दुनिया में कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसकी तुलना सच्चे प्यार और देखभाल से बढ़कर हो। वो काफी प्यारा एहसास होता है जब आप किसी से प्यार पाते हो और रिटर्न में देते भी हो। मेरे लिए ये रिलेशनशिप काफी खास है और पर्सनल भी। हो सकता है कि मुझे लेकर ऐसे पर्सेप्शन्स लोगों के मन में हों कि मैं एक बैड लवर हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। जो लोग मुझे करीब से जानते हैं वे मुझे ज्यादा अच्छे से जानते हैं। मेरी छवि मिसअंडरस्टुड है।''


किसे डेट कर रहे हैं सूरज पंचोली

हालांकि, अपने इस इंटरव्यू में सूरज ने यह नहीं बताया कि वह किसे डेट कर रहे हैं। एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में ज्यादा बातें डिस्क्लोज नहीं करना चाहते हैं और अपने इस रिलेशनशिप को पर्सनल रखना चाहते हैं। दरअसल, एक्टर से इंटरव्यू में उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''नहीं...मैं उनकी आइडेंटिटी डिस्क्लोज नहीं कर सकता हूं। मैं अपनी रिलेशनशिप को प्राइवेट रखना चाहता हूं क्योंकि पहले से ही मेरी पर्सनल लाइफ को लेकर अच्छी बातें नहीं फैली हैं।''


जिया खान केस में जेल गए थे सूरज पंचोली

बता दें कि मुंबई पुलिस ने 11 जून 2013 को सूरज पंचोली को जिया खान को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि, एक महीने में जेल में रहने के बाद सूरज को जेल से जमानत मिल गई थी, लेकिन इस फैसले से जिया खान की मां राबिया खान खुश नहीं थीं। उनका कहना था कि यह मामला हत्या का है और उसकी जांच हत्या का मामला समझकर करनी चाहिए। हालांकि, इस मामले में काफी जांच हुई थी, लेकिन सबूत के अभाव के कारण इस केस को अब बंद कर दिया गया है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story