×

OMG: परिवार से नाराज चल रहा यह टीवी एक्टर बनने जा रहा है महिला

By
Published on: 27 Sept 2017 1:23 PM IST
OMG: परिवार से नाराज चल रहा यह टीवी एक्टर बनने जा रहा है महिला
X

मुंबई: अभिनेता सूरज थापर लोकप्रिय कॉमेडी शो 'हम पांच फिर से' में एक महिला के रूप में दिखाई देंगे।

अपने ऑनस्क्रीन परिवार से खफा आनंद (सूरज) अपने प्रति सभी के प्यार की परीक्षा लेने के लिए अपने ही घर में लैला नाम की घरेलू सहायिका के रूप में प्रवेश करेंगे।

यह भी पढ़ें: OMG! इस चीज को लेकर काफी बेताब हैं शाहिद कपूर, क्या जानते हैं आप?

सूरज ने कहा, "मुझे खुशी है कि इस शो के माध्यम से मुझे बहुत सी भूमिकाएं निभाने का मौका मिला। आगामी कड़ी में दर्शक मुझे खूबसूरत महिला के रूप में माथुर परिवार में एक घरेलू सहायिका के भेस में प्रवेश करते देखेंगे।"

यह भी पढ़ें: जल्द देख सकेंगे ‘क्वीन’ का मलयालम रीमेक, पर कंगना की जगह होगी यह एक्ट्रेस

'रजिया सुल्तान', 'भाई, भैया और ब्रदर', 'एक नई पहचान' और 'चंद्रगुप्त मौर्य' जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुके अभिनेता ने कहा, "आनंद महिला के रूप में इसलिए जाता है ताकि वह यह देख पाए कि उसके परिवार वाले उससे कितना प्यार करते हैं। यह एक मजेदार एपिसोड होगा, दर्शक जिसका आनंद उठा पाएंगे।"

यह भी पढ़ें: अगर आप हैं महेश बाबू के फैन, तो जानिए किस बात को वह कभी नहीं करते पसंद?

'हम पांच फिर से' का प्रसारण टेलीविजन चैनल बिग मैजिक पर होता है। यह वर्ष 1990 के शो 'हम पांच' का सीक्वल है।

इसमें जयश्री वेंकटरामन, सीमा पांडे, अंबलिका सप्रा और रुची त्रिपाठी जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

-आईएएनएस



Next Story