×

Sooryavansham की हीरोईन Soundarya की मौत हादसा नहीं मर्डर जानिए कैसे और किसने की हत्या

Sooryavansham Actress Soundarya Murder Mystery: अमिताभ बच्चन की फेमस फिल्म सूर्यवंशम की एक्ट्रेस सौंदर्या की मृत्यु के सालों बाद सामने आया कातिल का नाम

Shikha Tiwari
Published on: 12 March 2025 11:54 AM IST
Sooryavansham Actress Soundarya Murder
X

Sooryavansham Actress Soundarya Death Reason (Image Credit- Social Media)

Sooryavansham Actress Soundarya Murder: सूर्यवंशम में अभिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका निभाने वाली साउथ की एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत 21 साल पहले हो गई थी। उनकी मौत जब हुई थी तो उसे एक हादसा बताया गया था। लेकिन अब Sooryavansham Actress Soundarya की मौत की कहानी में एक नया मोड़ आया है। मीडिया रिपोर्ट् कि माने तो सौंदर्या की मृत्यु एक हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। जिसकी वजह 21 साल बाद साउथ का जाना-माना चेहरा मोहन बाबू परेशानियों में आ चुके हैं। उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। चलिए जानते हैं कैसे हुई थी सूर्यवंशम की एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत और अन्य जानकारी

सूर्यवंशम की एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत कैसे हुई (Sooryavansham Actress Soundarya Death Reason In Hindi)-

सूर्यवंशम की एक्ट्रेस सौंदर्या 17 अप्रैल 2004 (Soundarya Death Date) को अपने भाई के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के एक राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए करीमनगर जा रही थी। उसी दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उनकी और उनके भाई की मृत्यु हो गई। जिस समय सौंदर्या की मौत हुई थी। उस समय वो प्रेंग्नेंट थी। उनकी हत्या एक हादसा बताई गई। लेकिन उनकी मौत के 22 साल बाद जाकर अब उनकी मौत को एक साजिश बताया जा रहा है। सौंदर्या के मौत के समय उनकी बॉडी तक नहीं मिल पाई थी।

चिट्टीमल्लू नाम के एक व्यक्ति ने साउथ एक्टर मोहन बाबू पर आरोप लगाया है कि यह एक दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी, शिकायत में कहा गया कि मोहन बाबू और सौंदर्या के बीच संपत्ति विवाद था। मोहन बाबू ने शमशाबाद के जलपल्ली गांव में सौंदर्या और उनके भाई की 6 एकड़ जमीन खरीदने की कोशिश की थी। लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ गया। विमान दुर्घटना के बाद मोहन बाबू ने कथित तौर पर उस जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया।

शिकायत खम्मम एसीपी और खम्मम जिला अधिकारी के पास दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने सरकार से विवादित जमीन को जन कल्याण कार्यों के लिए उपयोग करने की मांग की है। इसके साथ पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है। क्योंकि उसने अपनी जान को खतरे में बताया है।

सूर्यवंशम एक्ट्रेस सौंदर्या के पति कौन थे (Who is Sooryavansham Actress Soundarya Husband In Hindi)-

सूर्यवंशम फेम एक्ट्रेस सौंदर्या के पति का नाम G.S. Raghu था। जोकि पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। कहा जाता है कि मौत के एक दिन पहले ही 31 वर्षीय एक्ट्रेस सौंदर्या ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर बताई थी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story