×

Sourav Joshi Net Worth: सौरव जोशी कितने अमीर हैं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी

Who is Sourav Joshi Net Worth : सौरव जोशी कौन हैं जिनको मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मांगे 2 करोड़ रूपए, जाने इनकी नेटवर्थ

Shikha Tiwari
Published on: 19 Nov 2024 10:12 AM IST
Who is Sourav Joshi
X

 Sourav Joshi Net Worth 

Sourav Joshi Net Worth: यूट्यूबर सौरव जोशी इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। जिसके पीछे की वजह है। जिसके पीछे की वजह है यूट्यूबर Sourav Joshi को Lawrence Bishnoi गैंग से मिली धमकी बता दे कि Sourav Joshi से दो करोड़ रूपए की मांग की गई है। और कहा गया है कि यदि सौरभ जोशी 2 करोड़ रूपए नहींं देते हैं तो उनके परिवार वालों को जान से मार दिया जाएगा। Sourav Joshi को चिट्ठी भेजकर ये धमकी दी गई है। चलिए जानते हैं सौरव जोशी के बारे में की कौन हैं सौरव जोशी और कितने अमीर हैं।

सौरव जोशी कौन हैं (Who is Sourav Joshi)-

सौरव जोशी (Sourav Joshi) पेशे से एक यूट्यूबर हैं। जोकि अपने यूट्यूब चैंनल पर स्केचिंग और डेली ब्लॉग शेयर करते हैं। Sourav Joshi का जन्म 8 सितंबर 2000 में हल्द्वानी उत्तराखंड में हुआ है। 24 साल की उम्र में सौरव जोशी (Sourav Joshi Age) ने अपने ब्लॉग के जरिए अच्छी-खासी पहचान बना ली है। सौरव जोशी के पिता नाम हरीश जोशी है जोकि एक कॉरपेंटर (Sourav Joshi Father) हैं और इसके अलावा सौरव जोशी की माँ हेमा जोशी (Sourav Joshi Mother) एक हाउसवाइफ हैं। सौरव जोशी का एक भाई भी है जिसका नाम साहिल जोशी है।

जब वो 12वीं में थे तब उन्होंने स्केचिंग से संबंधित अपना एक यूट्यूब चैनल ओपन किया था। इसके बाद से सौरव जोशी डेली ब्लॉग शेयर करने लगे जिसकी वजह से उनका यूट्यूबर चैनल काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया और वो उत्तराखंड के एक फेमस यूट्यूबर बन गए। अब जाकर वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं।

सौरव जोशी कितने अमीर हैं (Sourav Joshi Net Worth)-

सौरव जोशी ने यूट्यूबर से काफी अच्छी-खासी कमाई करते हैं। और उनके पास कई लग्जरी गाड़ियाँ हैं, जिसमें फॉरच्यूनर, इनोवा, थॉर और केटीएम शामिल हैं। तो वहीं यदि हम सौरव जोशी के नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेटवर्थ 1 मिलियन के करीब है।

सौरव जोशी को क्या धमकी मिली (Sourav Joshi Got Death Threat By Lawrence Bishnoi Gang)-

हल्द्वानी के ओलिविया रामपुर निवासी यूट्यूबर सौरव जोशी (Sourav Joshi) ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें उनको और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र लिखने वाले बिश्नोई गैंग की इंस्टाग्राम आईडी भी लिखी है- karanbishnoi5672। पत्र के अंत में जय महाकाल भी लिखा हुआ है। पत्र में लिखा है- नमस्ते सौरव जोशी मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करन बिश्नोई हूँ। हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रूपए नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप यह पैसा नहीं देते हैं तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को जान से मारने का आदेश दिया गया है। हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेंगे। इसके बाद भी आपका जवाब नहीं आता हैं तो आपके परिवार का एक सदस्य कम हो जाएगा।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story