×

South Actress: लंबे समय बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही साउथ की ये एक्ट्रेस, हॉरर फिल्मों से बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Jyotika Bollywood Comeback: Bollywood में इस साल कई साउथ एक्टर्स (South Actress) ने एंट्री ली है।वहीं साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका ने श्री मूवी से लंबे समय बाद बॉलीवुड में एंट्री ली हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 31 Jan 2023 6:26 PM IST
Jyotika Bollywood Comeback
X

Jyotika (Image: Social Media)

Jyotika Bollywood Comeback: Bollywood में इस साल कई साउथ एक्टर्स (South Actress) ने एंट्री ली है। वहीं कुछ ऐसे भी साउथ स्टार्स हैं जिन्होंने लंबे समय बाद बॉलीवुड में एंट्री ली हैं। इस लिस्ट में अब साउथ की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस ज्योतिका (Jyotika) का भी नाम जुड़ गया है। ज्योतिका भी लंबे समय बाद बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है, जिसको लेकर खबरें अब तेज हो गई हैं। चंद्रमुखी (Chandramukhi) के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली यह एक्ट्रेस फिर से फैंस के दिलों पर छाने के लिए तैयार हैं।

राजकुमार राव के साथ दिखेगी केमिस्ट्री

दरअसल साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका लंबे समय बाद बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली है। ज्योतिका फिल्म श्री से कमबैक करने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट की। ज्योतिका ने फोटो शेयर कर लिखा कि' श्री के लिए मैंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कंप्लीट कर ली है। मैंने आज तक जितने भी क्रू के साथ काम किया है, ये उनमें से सबसे अच्छा क्रू में से एक है। तुषार और निधि धन्यवाद कि आप दोनों ने मुझे इस बेहद खास फिल्म का हिस्सा बनाया। राज मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। आपके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। आप बॉलीवुड के ब्रिलिएंट एक्टर्स में से एक हैं। आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। एक एक्ट्रेस के रूप में मैं इस बेहतरीन टीम से बहुत कुछ सीख कर जा रही हूं।' बता दें इस पोस्ट में ज्योतिका के साथ बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव, (Rajkumar Rao) डायरेक्टर तुषार और प्रोड्यूसर निधि परमार भी नजर आ रहे हैं।


ज्योतिका की इस पोस्ट पर उनके पति और साउथ सुपरस्टार सुर्या ने उन्हें बधाइयां दी है।

साउथ सुपरस्टार सूर्या ने श्री टीम को दी बधाइयां

इस पोस्ट पर ज्योतिका के पति साउथ सुपरस्टार सूर्या ने भी कमेंट कर टीम श्री को बधाइयां दी। सुर्या ने कमेंट कर लिखा कि 'उम्मीद है ये फिल्म सभी का दिल जीत ले।' आपको बता दें कि ज्योतिका ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 1997 में आई फिल्म डोली सजा के रखना (Doli Saja Kar Rakhna) से किया था। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था।' अगर श्री फिल्म की कहानी की बात करें तो श्री फिल्म की कहानी नेत्रहीन इंडस्ट्रीलिस्ट श्रीकांत भोला के जीवन पर आधारित है। वहीं राजकुमार राव और ज्योतिका के अलावा इस फिल्म में अलाया एफ (Alaya Furniturewalla) और शरद केलकर (Sharad Kelkar) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं ज्योतिका जल्द ही मलयालम फिल्म काथल: द कोर में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ मेगास्टार ममूती (Actor Mamuti) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।




Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story