TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

South Indian Actresses : बॉलीवुड में अपना करियर नहीं बना पाईं ये अभिनेत्रियां, बड़े पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई इनकी फिल्में

दक्षिण भारतीय फिल्मों की कई अभिनत्रियों ने बॉलीवुड में अपना किस्मत आजमाया। लेकिन उनकी कोशिश नाकाम हुई।

Priya Singh
Written By Priya Singh
Published on: 15 Jan 2022 2:17 PM IST
South Indian Actresses : बॉलीवुड में अपना करियर नहीं बना पाईं ये अभिनेत्रियां, बड़े पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई इनकी फिल्में
X

South Indian Actresses : आज के समय में तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना - माना नाम है। जिन्होंने साउथ के लगभग सभी अभिनेताओं के साथ अपनी सुपरहिट फिल्में के साथ एक अलग पहचान बनाई है। तमन्ना भले ही आज साउथ के अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हों। लेकिन इन्होंने शुरुआत की थी हिंदी फिल्मों से। इनके द्वारा साइन की गई पहली फिल्म का नाम था 'चांद सा रौशन चेहरा।' यह फिल्म पर्दे पर 2005 में रिलीज हुई थी, जो कि एक बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद तमन्ना ने हिंदी फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था।

लेकिन साल 2013 में वो पुन : हिंदी सिनेमा 'हिम्मतवाला' (Himmatwala) में अभिनय करती दिखाई दीं। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) उनके अपोजिट लीड रोल में थें। यह फिल्म 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' की ही रिमेक थी, जिसमें जितेंद्र (Jitendra) और श्रीदेवी (Shri Devi) नजर आईं थीं। साल 2013 की ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद तमन्ना भाटिया ने हमशक्ल, एंटरटेनमेंट और खामोशी जैसे फिल्मों में काम किया। लेकिन कोई भी फिल्म तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) के फिल्मी करियर को चार चांद नहीं लगा पाई। इसलिए वो ज्यादातर साउथ के फिल्मों में ही सक्रिय रहीं।

तृषा कृष्णण (Trisha Krishnan)

तृषा कृष्णण (Trisha Krishnan) साउथ इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर हाई फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जिन्होंने साल 2010 में प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी हिंदी फिल्म 'खट्टा मीठा' (Khatta Mitha) में काम किया। जिसमें इनके हिरो थें बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar)। यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई। हिंदी फिल्म के दर्शकों द्वारा तृषा कृष्णण के किरदार को खूब पसंद किया गया। लेकिन इसके बावजूद भी तृषा कृष्णण आगे किसी भी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आईं। इसकी वजह क्या थी इस बारे में साफ - साफ नहीं कहा गया है।

श्रिया सरन (Shriya Saran)

अभिनेत्री श्रिया सरन (Shriya Saran) साउथ फिल्मों की ही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। इन्होंने साल 2003 में आई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। लेकिन इस फिल्म से उन्हें कुछ खास पहचान न मिल पाई। इसके बाद वो कई हिंदी फिल्मों में नजर आईं। जिसमें 'थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम बदलें', 'शुक्रिया','आवारापन','न घर के न घाट के', 'गली गली चोर है', 'जिला गाजियाबाद','दृश्यम' आदी शामिल है। फिल्म आवारापन और दृश्यम में इन्हें खूब पसंद किया गया। लेकिन इसके अलावा किसी फिल्म से इन्हें कुछ खास फायदा न मिल पाया।

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) तेलुगु फिल्म का एक बड़ा नाम है। जिन्होंने तेलुगु के अलावा कन्नड़, तमिल भाषा की भी कुछ फिल्मों में काम किया है। यहां से इन्होंने खूब प्रसिद्धि हासिल की। वैसे अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने साल 2013 की फिल्म 'यारियां' (Yariyaanj) से हिंदी सिनेमा में दस्तक दी। इसके बाद रकुल प्रीत सिंह ने अय्यारी, दे दे प्यार दे, मरजावां, शिमला मिर्ची, सरदार का ग्रैंड सन जैसी फिल्में शामिल हैं, जिससे अभिनेत्री ने हिंदी फिल्म दर्शकों के बीच अपनी अच्छी खासी जान पहचान बनाई। लेकिन जो पहचान उन्हें साउथ फिल्मों से मिली, वो इन्हें हिंदी फिल्में न दे पाईं।



\
Priya Singh

Priya Singh

Next Story