×

Nayanthara कितनी अमीर हैं, जिन्हें साउथ स्टार धनुष ने भेजा 10 करोड़ का लीगल नोटिस

Nayanthara Lifestyle: आइए बताते हैं कि साउथ स्टार धनुष ने जिस अदाकारा पर 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है, वह कितनी अमीर हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 17 Nov 2024 9:38 AM IST
Nayanthara Lifestyle
X

Nayanthara Lifestyle

Nayanthara Net Worth: साउथ इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकीं हैं, जी हां! उनके और साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष के बीच कंट्रोवर्सी छिड़ गई है। नयनतारा और धनुष के बीच हो रहा विवाद इतना बढ़ गया है कि अब नयनतारा ने धनुष को ओपन लेटर भेजा, जिसकी वजह से यह मुद्दा सुर्खियों में आ चुका है। आइए बताते हैं कि साउथ स्टार धनुष ने जिस अदाकारा पर 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है, वह कितनी अमीर हैं।

नयनतारा हैं करोड़ों की मालकिन (Nayanthara Lifestyle)

साउथ अदाकारा नयनतारा का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि नयनतारा साउथ इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी खास पहचान बना चुकीं हैं, लेकिन इन दिनों वह मुसीबत में पड़ गईं हैं। दरअसल उनकी डॉक्यूमेंट्री 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन इसके पहले साउथ स्टार धनुष ने एक क्लिप के लिए उन्हें 10 करोड़ का कॉपीराइट का लीगल नोटिस भेज दिया, यह देख एक्ट्रेस का पारा हाई हो गया है और उन्होंने सरेआम धनुष से पंगा लेते हुए उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई है।


चर्चा में आईं अभिनेत्री नयनतारा की लाइफस्टाइल की बात करें तो वह बेहद ही लग्जरी लाइफ जीती हैं। जी हां! साउथ इंडस्ट्री में उनका नाम हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में गिना जाता है। नयनतारा आज के समय में करोड़ों में खेलती हैं, घर से लेकर कारें और उनका रहन सहन देखने लायक है। सबसे पहले तो हम अपने रीडर्स को बता दें कि नयनतारा 4BHK के आलीशान घर में रहती हैं। उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम राउडी पिक्चर्स है। इतना ही नहीं नयनतारा के पास प्राइवेट जेट भी है।


नयनतारा नेट वर्थ (Nayanthara Net Worth)

नयनतारा के कार कलेक्शन देख तो आप हैरान ही रह जायेंगे, उनके गैराज में मर्सिडीज, BMW, मर्सिडीज मेबैक जैसी लग्जरी कारें हैं, इतना ही नहीं नयनतारा स्किन केयर ब्रांड की मालकिन भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नयनतारा की टोटल नेटवर्थ 200 करोड़ रुपए है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story