TRENDING TAGS :
अगर आप हैं महेश बाबू के फैन, तो जानिए किस बात को वह कभी नहीं करते पसंद?
चेन्नई: सुपरस्टार महेश बाबू का कहना है कि उन्हें कभी फिल्म रीमेक का विचार पसंद नहीं आया। उनकी तेलुगू-तमिल फिल्म 'स्पाइडर' बुधवार को रिलीज हुई।
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों है राणा दग्गुबाती को ‘जय लव कुश’ का इंतज़ार, जानिए वजह
महेश बाबू ने एक साक्षात्कार में कहा, "मुझे रीमेक का विचार कभी पसंद नहीं आया और मेरा हमेशा से यही सपना रहा है कि तेलुगू फिल्म तेलुगू में ही बनाई जानी चाहिए और फिर हर किसी को उसके बारे में ही बात करनी चाहिए।"
यह भी पढ़ें: OH REALLY: क्या पूजा हेगड़े बनेंगी महेश बाबू की अगली हीरोइन, जानिए हकीकत?
उन्होंने कहा, "एस.एस. राजामौली ने मेरा सपना पूरा किया, इसलिए मुझे लगता है कि आप सपना देख सकते हैं। अब 'स्पाइडर' के साथ मैं अपने सपने के करीब हूं।"
यह भी पढ़ें: लॉन्च हुई महेश बाबू की 25वीं फिल्म, वम्सि पैदिपल्ली करेंगे डायरेक्ट
दिग्गज तेलुगू अभिनेता कृष्ण के बेटे महेश से भाई-भतीजावाद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह सिर्फ पहली फिल्म में मददगार हो सकता है, लेकिन इसके बाद आपको खुद अपना रास्ता बनाना पड़ता है।"
यह भी पढ़ें: 800 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर अमेरिका में रिलीज होगी महेश बाबू की फिल्म ‘स्पाइडर’
महेश ने कहा कि वह बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह फिल्म और निर्देशक पर निर्भर करेगा। जब कोई रोमांचक प्रस्ताव आएगा तभी यह संभव होगा।
-आईएएनएस