×

प्रेत परी बनने को तैयार हैं स्पर्श खानचंदानी

Manali Rastogi
Published on: 31 Oct 2018 11:09 AM IST
प्रेत परी बनने को तैयार हैं स्पर्श खानचंदानी
X

मुंबई: टीवी शो 'उतरन' में इच्छा का किरदार निभाने वाली स्पर्श खानचंदानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। स्पर्श को हाल ही में लॉन्च हुए टीवी शो 'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा' में शामिल किया गया है। उन्होंने पहले जिस तरह की भूमिकाएं निभाई हैं, उससे उनका यह किरदार थोड़ा अलग है।

यह भी पढ़ें: LIVE: ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण करने के बाद देखिए क्या कह रहे हैं PM

छोटी इच्छा बन दर्शकों को लुभाने वाली स्पर्श, अब प्रेत परी की भूमिका में नजर आएंगी। वह एक मासूम परी के रूप में नजर आएंगी जो राजा विक्रमादित्य की अपनी बुद्धिमानी भरे सूझावों से मदद करती हैं।

यह भी पढ़ें: ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’: दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बनाने वाले शिल्पकार का यूपी कनेक्शन

बेताल (मकरंद देशपांडे) की साथी र्स्‍पश एक सकारात्‍मक और प्‍यारा-सा किरदार निभाती नजर आएंगी। घंटी जितनी छोटी दिखने वाली प्रेत परी अपने मजाकिया स्वभाव के चलते विक्रम और बेताल के बीच मनोरंजन की कड़ी को जोड़ती हैं।

यह भी पढ़ें: LIVE: ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का पीएम मोदी ने किया अनावरण

बेताल का एक ही उद्देश्य है विक्रमादित्य को बहलाकर भद्रकाल को पकड़वाना। लेकिन अच्छाई और बुराई की इस लड़ाई के बीच प्रेत परी है, जोकि बेताल की खड़ी की गई मुश्किलों को पार करने में विक्रम की मदद करने के लिए आई है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story