×

गलत English बोलो तो फुल Confidence से : पल्लवी गुप्ता

Newstrack
Published on: 20 May 2016 5:58 PM IST
गलत English बोलो तो फुल Confidence से : पल्लवी गुप्ता
X

स्टार प्लस पर आ रहे शो "मेरे अंगने में" में परिणिता का किरदार निभा रही पल्लवी गुप्ता आज राजधानी में आई। उन्होंने इस शो में अपने किरदार के बारे में बताया और तो और उन्होंने उन लोगों को एक नसीहत भी दे दी जिनकी इंग्लिश थोड़ी टेढ़ी-मेढ़ी है।

pallawi-gupta

उन्होंने कहा कि जिसे इंग्लिश नहीं आती वो इंग्लिश बोले वो भी फुल कॉन्फिडेंस के साथ जिससे सामने वाले को पता ही ना चले। वो इस सीरियल में शिवम की बहन बनी हुई हैं जिसे बिलकुल भी इंग्लिश नहीं आती लेकिन वो लोगों से इंग्लिश में ही बात करती हैं।

एक्टिंग के लिए ही लिया है जन्म

-पल्लवी बताती हैं कि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शोख था।

-वो दिल्ली की रहने वाली हैं लेकिन एक्टिंग उन्हें बॉम्बे खींच लाई।

-उनका मानना है कि वो 10 बार जन्म लेंगी तो भी एक्टर ही बनेंगी।

ये था पहला शो

-टीवी शो ची एंड मी 2004 से पल्लवी ने एक्टिंग शुरू की थी।

-वो अपने फ्रेंड के साथ उसका ऑडिशन दिलाने गई थी तो वहां एक लोग ने कहा कि तुम भी ऑडिशन दे दो।

-लगभग एक साल बात वो सेलेक्ट हुई थी।

बहुत भावुक हूँ मैं

-पल्लवी के अनुसार रील लाइफ में भले ही वो कैसी भी हों लेकिन रियाल लाइफ में वो बहुत भावुक हैं। उनके भावुक होने के कारण ही आज वो एक्टर हैं।

-पल्लवी ने अपनी शूटिंग के वो पल बताए जब उनकी शादी में उन्हें अपनी माँ से हंसकर बोलना था कि "मेरी शादी हो गई है अब तुम घर सम्भालना" लेकिन उस समय वो इतनी ज्यादा भावुक हो गई थी की रोने लगी।

-इसके बाद सीरियल में रोने का ही सीन डालना पड़ा।

यूथ को है सन्देश

-पल्ल्वी यूथ को सन्देश देना चाहती हैं कि "जिंदगी में अच्छा बुरा वक्त होता है लेकिन हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए कभी भी आशा नहीं खोनी चाहिए"

क्या है मेरे अँगने में

-मेरे अँगने में टीवी सीरियल शाम को 6 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।

-ये यूपी के मुगलसराय के एक परम्परागित परिवार की कहानी को दिखाता है।

-इसमें परिवार की मुखिया अम्मा जी पुरे परिवार पर नियंत्रण रखती हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story